13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ निकली दो अर्थी, गांव में मातमी सन्नाटा

प्रतिनिधि, पतरघट. विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 6 निवासी अजय सुतिहार व धर्मेंद्र कामती का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह घर पहुंचते ही परिजनों व स्थानीय लोगों के बीच

प्रतिनिधि, पतरघट. विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 6 निवासी अजय सुतिहार व धर्मेंद्र कामती का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की सुबह घर पहुंचते ही परिजनों व स्थानीय लोगों के बीच मातमी सन्नाटा छा गया. एक वाहन पर एक साथ दो शव को देख परिजन विचलित हो गये. इस कारण परिजनों, रिश्तेदारों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. परिजनों, रिश्तेदारों व स्थानीय ग्रामीणों ने मधेपुरा-अतलखा मुख्य सड़क मार्ग स्थित विशनपुर दुर्गा पथ के निकट मुख्य सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया व सड़क पर बांस बल्ली व जाफरी खड़ा कर यातायात अवरूद्ध कर नाराजगी जाहिर की. स्थानीय ग्रामीणों ने दोषी चालक तथा वाहन मालिक के खिलाफ सख्त व कड़ी कार्रवाई किए जाने के साथ-साथ मृतक के परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता मुहैया कराने की मांग की. यातायात अवरूद्ध रहने से राहगीरों को भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की सूचना पर पतरघट थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती, पुअनि कमलेश कुमार सिंह, पुअनि सोनू कुमार, पुअनि नीरज कुमार, पुअनि विकास कुमार सिंह, पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे व आक्रोशित परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों को हरसंभव समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग गिरफ्तार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर पर आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग पर अड़े थे. थानाध्यक्ष ने कई स्थानीय प्रबुद्धजनों के सहयोग से लोगों को समझाते गिरफ्तार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने सहित विधिसम्मत कार्रवाई करते सरकारी स्तर से सहयोग दिलवाने का भरोसा दिलाया. इसके चार घंटा बाद सड़क जाम समाप्त किया गया. जाम हटते ही यातायात सामान्य हुआ. मौके पर पहुंचकर दोनों मृतक के दाह-संस्कार के लिए स्थानीय मुखिया गंगाराम के द्वारा 15-15 सौ, पैक्स अध्यक्ष पप्पू यादव के द्वारा 2-2 हजार नकद व शंभु पासवान के द्वारा जलावन के लिए आर्थिक सहयोग किया गया. इसके बाद परिजन व ग्रामीण एक साथ दो शव को गमगीन माहौल में दाह-संस्कार के लिए ले गये. पतरघट पुलिस दाह संस्कार होने तक विशनपुर में कैंप कर रही थी. एक साथ निकली दो अर्थी दो अर्थी एक साथ निकलते देख लोगों के बीच मातमी सन्नाटा छाया रहा. मृतक अजय सुतिहार अपने ससुराल विशनपुर में स्थायी रूप से रहकर लोहे का औजार बना कर परिवार का भरण-पोषण करता था. अजय सुतिहार का पैतृक गांव सोनवर्षा अंचल क्षेत्र के कोपा बराही था. विशनपुर निवासी रामप्रसाद सुतिहार की पुत्री रेणु कुमारी से शादी होने के बाद से विशनपुर में ही स्थायी रूप से रह रहा था. मृतक अजय सुतिहार को तीन लड़का व चार लड़की है. दो लड़की शादीशुदा है. पत्नी सहित पुत्र पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. वहीं मृतक धर्मेंद्र कामती मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था. वह अपने पीछे पत्नी पूजा देवी व पुत्र प्रिंस कुमार 3 वर्ष व पुत्री खुशबू कुमारी डेढ़ वर्ष छोड़ गया है. मां, पत्नी व बच्चों की चीत्कार से कोहराम मचा हुआ था. उपस्थित सबकी आंखें नम थी, जबकि जख्मी जीतन कामती विशनपुर हटिया चौक के समीप मुर्गा व अंडा बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है. जो जख्मी हालत में सहरसा के निजी अस्पताल में भर्ती हैं. जहां स्थिति गंभीर बनी है. कट गयी थी बिजली, राहत के लिए आये थे घर से बाहर शुक्रवार की रात संयोगवश बिजली कट गयी थी. इसलिए तीनों गर्मी से राहत के लिए खाना खाकर घर के सामने सड़क किनारे बैठ गये, लेकिन अजय व धर्मेंद्र को क्या पता था कि आज उनकी आखिरी रात होगी. एक साथ बैठे अजय, धर्मेंद्र व जीतन आपस में बात कर रहे थे. उसी दौरान पतरघट बाजार की तरफ से अपनी साइड से जा रही पेजेरो इंडीवर दूसरी साइड में बैठे तीनों लोगों को रौंदते एक घर का पिलर तोड़ उसमें लगी बाइक बीआर 43 एसी 9712 को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार वाहन चालक किसी शादी समारोह में शामिल होने सिंहेश्वर स्थान जा रहा था. उस वाहन पर तीन महिला भी सवार थी. दुर्घटना के बाद चार चक्का वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ. रात के समय तीनों महिला मौके से निकल गयी, लेकिन चालक सौर बाजार थाना क्षेत्र के भवटिया निवासी गुडू कुमार को स्थानीय लोगों ने कब्जा में लेकर धुलाई कर दी. चालक को पुलिस के पहुंचने पर सुपूर्द किया गया. पहले भी इस जगह हो चुकी है दुर्घटनाएं सड़क दुघर्टना के मामले में मधेपुरा-अतलखा मुख्य मार्ग स्थित कहरा मोड़ से विशनपुर नयानगर से कपसिया पतरघट तक खतरनाक जोन बना हुआ है. ऐसा कोई वर्ष नहीं कि सड़क हादसे का शिकार होकर दर्जनों लोगों को जान न गंवानी पड़ी हो. खासकर सड़क दुघर्टना में ज्यादातर बाइक सवार को मौत के मुंह में जाना पड़ रहा है. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि वाहन की चपेट में आने से हुई दो लोगों की मौत के मामले में गिरफ्तार चालक गुडू कुमार से पूछताछ की जा रही है. मृतक अजय सुतिहार की पत्नी रेणु देवी के आवेदन पर मामला दर्ज कर क्षतिग्रस्त चार चक्का को जब्त कर लिया गया है तथा गिरफ्तार चालक को इलाज के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें