झामुमो और भाजपा का ध्यान विकास पर कम और कुर्सी पर ज्यादा है. दोनों दल सिर्फ सत्ता चाहती है और जनता को उसी हाल में छोड़ देती है. यह कहना है जेएलकेएम के प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया का. श्री चौरसिया गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के कोलडीहा, पहाड़ीडीह, अंबाटांड़ समेत अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि झामुमो और भाजपा का पिछला इतिहास देख लें. दो-दो बार इन लोगों ने मिलकर सरकार बनायी है. यदि जरूरत हुई तो सभी सिद्धांतों को दरकिनार कर फिर झामुमो भाजपा के गोद में जा बैठेगा. अब आम लोगों को सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है. लोकतंत्र में दिये गये अधिकार का लोग सही इस्तेमाल करें. अब समय आ गया है कि आम जनता अपने विवेक से काम लें. कहा कि जनसंपर्क अभियान में उन्हें समर्थन मिल रहा है. कहा कि जनता उनके लिए सर्वोपरि है. यदि जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह अपने वेतन के पैसे गरीब जनता की सेवा में लगा देंगे और उनका उत्थान करेंगे. पीरटांड़ के मधुबन को पर्यटक स्थल बनाने की दिशा में काम किया जायेगा. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की समस्याओं को दूर करेंगे. झामुमो व भाजपा के प्रत्याशी ने जीतकर भी इन समस्याओं की अनदेखी की और जनता को ठगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है