रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र की हरमू फल मंडी स्थित एक दुकान में रविवार शाम 7:30 बजे आग लग गयी. दुकान में फल को रखने के लिए इस्तेमाल किये जानेवाले क्रेट रखे हुए थे. इसमें आग पकड़ते ही आग की लपटे तेज हो गयीं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सूचना देने के काफी देर बाद वहां पहुंचीं. इसी बीच स्थानीय युवक भी दुकान से सामान को निकाल कर इसे बचाने का प्रयास करते रहे. बाद में घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है. आग सबसे पहले शोएब अख्तर की दुकान में लगी थी. इसके बाद आग की लपटें तेज होने से दूसरी दुकानें भी इसके प्रभाव में आने लगीं. आग से दुकानों में रखे आम और सेव सहित अन्य फलों को नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा दुकान में रखे अधिकांश क्रेट जल कर बर्बाद हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है