21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारसुगुड़ा में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू, दो दिन में कटा तीन लाख रुपये से अधिक का ई-चालान

झारसुगुड़ा शहर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम 29 जुलाई से चालू किया गया है. पिछले दो दिनों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 79 वाहन चालकों का ई-चालान काटा गया है.

झारसुगुड़ा. शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों की मुश्कें कसने के लिए 29 जुलाई से आनलाइन ई-चालान की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. जिसमें दो दिन में 79 वाहन चालकों का ई-चालान कटा है तथा उन्हें कुल तीन लाख 13 हजार 500 रुपये के जुर्माना का नोटिस जारी किया गया है. विदित हो कि झारसुगुड़ा शहर के किसान चौक, एसपी ऑफिस के सामने स्थित चौक एवं बंबई चौक में लगा सीसीटीवी कैमरा चालू होने के बाद यहां इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है. यह सिस्टम लागू होने के बाद गत रविवार से मंगलवार रात तक सीसीटीवी कैमरे में कैद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान कटा है.

हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने, ट्रिपल राइडिंग करने पर जुर्माना

इनमें से 29 तारीख को हेलमेट नहीं पहनने के कारण 46 बाइक चालकों का 48 हजार रुपये, नौ नाबालिगों द्वारा गाड़ी चलाने के लिए उनके खिलाफ 2 लाख 25 हजार रुपये का चालान काटा गया है. इसी प्रकार 30 तारीख को 33 चालान काटे गये, जिसमें 31 लोगों का बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने व दो लोगों द्वारा गाड़ी चलाते समय मोबाइल में बात करने के लिए चालान काटा गया. जिस पर कुल 40 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है.

शहर में कुल 240 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये

झारसुगुड़ा जिला में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने व आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने के लिए सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम कार्यकारी किया गया है. आरटीओ, एनफोर्समेंट विंग, ट्रैफिक पुलिस व झारसुगुड़ा टाउन थाना अधिकारी की ओर ट्रैफिक नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ ई-चालान जारी किये जायेंगे. बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर एक हजार रुपये, चार चक्का वाहन चालकों व उसके बगल में बैठे यात्री अगर सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं, तो एक हजार रुपये, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर पांच हजार रुपये, बाइक पर तीन लोग के बैठने पर एक हजार रुपये, सिग्नल तोड़ने पर पांच हजार, तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके शहर के बेहरामाल, एसपी ऑफिस चौक, एयरपोर्ट चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, टाउन थाना चौक, सरबहाल चौक आदि स्थानों में कुल 240 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. उक्त सभी सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम एसपी ऑफिस में अवस्थित कंट्रोल में स्थित है. जहां से ही सभी कैमरे पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें