11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ लड़ेगा जदयू : श्रवण

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर जदयू लड़ेगा.

जनसुनवाई

संवाददाता, पटना

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर जदयू लड़ेगा. इस मामले में एनडीए के शीर्ष नेता मिल-बैठकर यह निर्णय लेंगे कितनी सीटों पर कौन-कौन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे. रणनीति तय होने और फाइनल बातचीत के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. चुनाव लड़कर झारखंड में भी एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेंगे. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और भवन निर्माण मंत्री जयंत राज मौजूद रहे. सभी मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया.

कोचिंग संस्थानों की जांच के निर्देश

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कोचिंग संस्थानों के सुरक्षा मानकों की गहन जांच के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं. जांच में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी. पत्रकारों के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार सजग और गंभीर है. साथ ही उन्होंने दिल्ली के राजेंद्र नगर में तीन छात्रों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त जताया.

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट में सरकार रखेगी अपना पक्ष : जयंत राज

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश सरकार पूरी मजबूती से सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण को लेकर अपना पक्ष रखेगी. साथ ही इसे लेकर अपने सभी आधारों को भी पेश करेगी. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिहार सरकार के पक्ष में आयेगा. उन्होंने कहा कि जातीय गणना और आरक्षण में बढ़ोतरी का आइडिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का था और बिहार की जनता इस सत्य से अवगत है. इस मौके पर संजय वर्मा, अरुण कुमार सिंह, लोक प्रकाश सिंह और प्रो नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें