24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर से गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी डब्बे हटाकर लगेंगे जनरल कोच

प्रतिनिधि, जमालपुर. पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए सात लोकप्रिय एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के पैसेंजर को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एसी कोच के बदले

प्रतिनिधि, जमालपुर. पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए सात लोकप्रिय एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के पैसेंजर को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एसी कोच के बदले जनरल द्वितीय श्रेणी कोच लगाने का निर्णय लिया है. बताया गया है कि जिस सात ट्रेनों में एसी कोच के बदले में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच लगाने का निर्णय लिया गया है. उनमें से दो ट्रेन मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत भागलपुर- जमालपुर-किऊल रेलखंड से गुजरती है. इसमें 15097 अप और 15098 डाउन भागलपुर-जम्मूतवी- भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस के एक ऐसी 3 टायर और एक ऐसी टू टियर कोच को हटाकर उसके बदले में जनरल सेकंड क्लास के दो डब्बे लगाये जायेंगे. भागलपुर से 21 नवंबर को रवाना होने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस में यह प्रभावी हो. जबकि जम्मूतवी से 19 नवंबर को रवाना होने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस में यह सुविधा मिल पायेगी. वहीं 12253 डाउन और 12254 अप भागलपुर-बेंगलुरु-भागलपुर अंग एक्सप्रेस में एक ऐसी थ्री टियर कोच को हटाकर उसके बदले में एक जनरल सेकंड क्लास कोच लगाया जायेगा. 20 जुलाई को बेंगलुरु से रवाना होने वाली अंग एक्सप्रेस में यह व्यवस्था दी जायेगी, जबकि भागलपुर से 24 जुलाई को रवाना होने वाली अंग एक्सप्रेस में रेल यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रेलवे ने एक स्लीपर कोच को हटाकर उसके बदले में 12335/12336 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस भागलपुर एक्सप्रेस में एक जनरल सेकंड क्लास कोच लगाने की घोषणा की है. भागलपुर से यह कोच 15 नवंबर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से यह कोच 17 नवंबर से लगना शुरू होगा, जबकि 13071/13072 हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस में भी एक एसी 3 टियर कोच और एक स्लीपर कोच के बदले दो जनरल सेकंड क्लास कोच लगाया जायेगा. हावड़ा से यह कोच 18 नवंबर और जमालपुर से 19 नवंबर से लगना शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें