12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शॉट पुट और डिस्कस

जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शॉट पुट और डिस्कस थ्रो में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली अदिति मोदक को सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया. अदिति को स्वर्गीय शांति मुक्ता बारला मेमोरियल ट्रॉफी दी गयी. कुलपति द्वारा यह एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया कि शांति मुक्ति बारला की स्मृति में प्रतिवर्ष यह ट्रॉफी दी जाएगी. ज्ञात हो कि स्व. बारला ने खेलजगत में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया, जिनका निधन गत वर्ष 8 जनवरी को सड़क दुर्घटना में हो गया था. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में किशोर कौशल ( एसएसपी जमशेदपुर), विभूति डी अडेसरा, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच डॉ हसन इमाम मलिक मौजूद थे. कुलपति प्रो डॉ. अंजिला गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. रमा सुब्रमण्यम, प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहू , वित्त अधिकारी डॉ. जावेद अहमद, डॉ दीपा शरण, सीवीसी डॉ. अन्नपूर्णा झा, डीओ डॉ. सलोमी कुजूर, आईक्यूएसी निदेशक डॉ. रत्ना मित्रा, समन्वयक डॉ. कामिनी कुमारी, डॉ. रिजवाना परवीन, डॉ ग्लोरिया, डॉ सोनाली सिंह, डॉ पुष्पा कुमारी, सभी विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य ,गैर-शिक्षण कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थीं. स्पोटर्स के विजेताओं को पुरस्कार शॉट पुट वर्ग में विजेता – अदिति मोदक (बीसीए) द्वितीय पुरस्कार- जया कुमारी (बी.कॉम) तृतीय पुरस्कार- दीक्षा कुमारी (बीपीएड.) 800 मीटर दौड़ में प्रथम पुरस्कार सुजाता कुमारी बी.पी.एड., डिस्कस थ्रो में प्रथम पुरस्कार बीसीए की अदिति मोदक, लंबी कूद में प्रथम पुरस्कार प्रणिता पवार और 200 मीटर दौड़ में शुभाग्नि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. रिले रेस 4×100 में शुभद्रा कुमारी एवं समूह (अनीमा, शुभांगनी एवं ज्योति) ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. एनसीसी कैडेटों की 400 रिले रेस में मधु कुमारी, सरोज टुडू, प्रियांशु सिंह, साक्षी राय ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया. जेडब्ल्यूयू के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए चम्मच दौड़ और 400 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया था. दौड़ में प्रथम पुरस्कार महिला वर्ग में किरण कौर ने लिया, पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार अर्पण ने लिया, चम्मच दौड़ में प्रथम पुरस्कार महिला वर्ग में श्रीमती सुधा दीप , और पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार रोहित कुमार ने लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें