कटिहार. कटिहार आरपीएफ ईस्ट कार्यालय के प्रभारी के नेतृत्व में ऑपरेशन आहट के तहत चलाये गये विशेष अभियान के तहत गुरुवार को कटिहार प्लेटफार्म से पांच नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने बरामद कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया है. जानकारी के अनुसार, सीमांचल के क्षेत्र से मानव तस्करी को लेकर नाबालिग, बच्चे, युवती महिलाएं को बिचौलिया उसके परिजनों को प्रलोभन देकर दिल्ली सहित अन्य राज्यों में ले जाते हैं, जहां उसे बेच दिया जाता है. मानव तस्करी पर नकेल को लेकर आरपीएफ विशेष अभियान चलाते रहती है. आहट अभियान के तहत कटिहार कार्यालय निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान कटिहार प्लेटफॉर्म से पांच नाबालिग बच्चे को बरामद कर चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि सभी नाबालिग पूर्णिया जिले के हरदा निवासी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है