सरकार की आरक्षण विरोधी नीति के खिलाफ 28 नवंबर को धरना देगी राजद प्रतिनिधि,खगड़िया राष्ट्रीय जनता दल संविधान दिवस पर यह प्रण लेता है कि हम हर कीमत पर संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों की रक्षा करेंगे. उक्त बातें बलुआही स्थित राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने प्रेसवार्ता कर कही. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की प्रेरणा और हमारे युवा नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के संघर्षशील नेतृत्व में हमने संविधान और उसमें वर्णित सरोकारों के लिए अत्यंत अल्प अवधि में बड़ी मंजिलें हासिल की है. देश में पहली बार तेजस्वी यादव की पहल पर बिहार में जातिगत सर्वेक्षण का कार्य त्वरित गति से करवाया गया. इसके ठीक बाद सर्वेक्षण में जातियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को देखते हुए आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया. उच्च न्यायालय में जब इस पर रोक लगायी तो राष्ट्रीय जनता दल ने इसकी पुनः समीक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय में पेटीशन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि दलित, बहुजन और आदिवासी समुदायों की हकूक की रक्षा के लिए राजद का नेतृत्व और एक-एक कार्यकर्ता अपनी जान की बाजी लगा देगा. केंद्र सरकार अपनी संविधान विरोधी सोच और मानसिकता पर धूर्तता से काम कर रही है. आरक्षण व्यवस्था व आरक्षित कोटे को समाप्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के आरक्षण विरोधी नीतियों को बिहार के लोगों के लोगों के सामने उजागर करने के लिए 28 नवंबर 2024 को जिला मुख्यालय में धरना दिया जायेगा. मौके पर जिला प्रधान महासचिव नंदलाला मंडल, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निभा भारती, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजा मलिक, मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित चौरसिया, श्रवण कुमार, अंकित, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला मीडिया प्रभारी सह पूर्व वार्ड पार्षद रणवीर कुमार, नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव पंकज रंजन, युवा राजद जिला प्रवक्ता रौशन कुमार, युवा राजद सोशल मीडिया प्रभारी विक्की आर्या, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार राजेश, राजद नेता अजय कुमार, आमिर खान, सुमित कुमार, रामप्रवेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है