19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना कक्ष में मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं

उपायुक्त कार्यालय में मतगणना की तैयारी को लेकर बैठक

बिरसा कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से शुरू होगी गिनती

पहले पोस्टल बैलट और 8ः30 बजे

उपायुक्त कार्यालय में मतगणना की तैयारी को लेकर बैठक

बिरसा कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से शुरू होगी गिनती

पहले पोस्टल बैलट और 8ः30 बजे से इवीएम के माध्यम से हुए मतदान की होगी गिनती

खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए 20-20 टेबल लगाया जायेगा

राजनीतिक पार्टियों को 20 नवंबर तक अपने मतगणना एजेंट की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश

प्रतिनिधि, खूंटी

विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. मतगणना की तैयारी को लेकर उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शनिवार को समीक्षात्मक बैठक की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतगणना की प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न करने का निर्देश दिया. वहीं, संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने मतगणना केंद्र में सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता बनाने, सभी कर्मचारियों को मतगणना प्रक्रिया का पूर्व प्रशिक्षण देने समेत अन्य आवश्यक निर्देश दिया. वहीं, मतगणना प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके कर्तव्यों की स्पष्ट जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के लिए कहा गया. सभी अधिकारियों से मतगणना प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समय पर मतगणना प्रारंभ करने का निर्देश दिया. मतगणना के लिए उपयोग में आने वाले स्टेशनरी सामग्रियों की उपलब्धता व गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि बिरसा कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलट से हुए मतदान की गिनती की जायेगी. इसके बाद 8ः30 बजे से इवीएम के माध्यम से हुए मतदान की गिनती होगी. इवीएम से हुए मतदान की गिनती के लिए खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लिए 20-20 टेबल लगाया जायेगा. वहीं, पोस्टल बैलेट के मतों की गिनती के लिए 11-11 टेबल लगाये जायेंगे. उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को ससमय उपस्थित रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष में किसी भी प्रकार के मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं होगी. वहीं, राजनीतिक पार्टियों को 20 नवंबर तक अपने मतगणना एजेंट की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

फर्स्ट रैंडमाइजेशन किया गया :

मतगणना को लेकर शनिवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर का फर्स्ट रैंडमाइजेशन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त लोकेश मिश्र की उपस्थिति में फर्स्ट रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की गयी. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें