सुबह आठ बजे से बैलेट पेपर और साढ़े आठ बजे से होगी इवीएम के मतों की गिनती
प्रतिनिधि, खूंटीविधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. मतगणना को लेकर मंगलवार को लोयोला इंटर कॉलेज में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना को लेकर इवीएम और पोस्टल बैलट के लिए प्रतिनियुक्त काउंटिंग असिस्टेंट, काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर को विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने मतगणना प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों पर चर्चा की. वहीं, निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर जारी सभी एसओपी के संबंध में बताया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम और परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने मतगणना के विभिन्न बिंदुओं से विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मियों को 23 नवंबर को होने वाले मतगणना के दिन समय पर मतगणना केंद्र में उपस्थित होने और भारत निर्वाचन आयोग ने जारी सभी एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी अधिकारी और कर्मी अपने उत्तरदायित्व को ईमानदारी पूर्वक पूरा करें. वहीं मतगणना की प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी और त्रुटि रहित बनाने के लिए दिशा निर्देश दिये गये.
तोरपा का 13 तो खूंटी का 15 राउंड में होगी गिनती
खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान के बाद बिरसा कॉलेज खूंटी में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम और पोस्टल बैलट को सुरक्षित रखा गया है. 23 नवंबर को मतगणना होगी. जिला निर्वाचन की तरफ से बिरसा कॉलेज में मतगणना कार्य को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है. खूंटी और तोरपा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए 20-20 टेबल इवीएम के लिए और 11-11 टेबल पोस्टल बैलेट के लिए लगाया गया है. तोरपा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 13 राउंड में और खूंटी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 15 राउंड में होगी. 23 नवंबर की सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट और 8ः30 बजे से इवीएम के मतों की गिनती होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है