बगहा. बगहा व्यवहार न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया.जिसमें 6190 लोगों को नोटिस किया गया था. जिसमें 530 मामले आए और 530 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हो गया. इस नेशनल लोक अदालत में एक करोड़ 20 लाख 27 हजार 210 रुपए का राजस्व वसूली किया गया. लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जाता है. इससे समय की बचत व सभी प्रकार की परेशानियों से निजात मिलती है. उक्त बातें एसीजेएम प्रथम सह अनुमंडल विधि प्राधिकार समिति के सचिव प्रमोद कुमार ने कही. वे शनिवार को व्यवहार न्यायालय बगहा में आयोजित नेशनल लोक अदालत में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं व पक्षकारों को संबोधित कर रहे थे. साथ ही उन्होंने बैंक के कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी वाद या ऋण के मामले निष्पादित होते हैं उनकी सभी बातें स्पष्ट रुप से अंकित होनी चाहिये. ताकि वाद में लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़ा. इसके बाद दीप जलाकर लोक अदालत की शुरु की गयी जिसमें एडीजे चतुर्थ गोरखनाथ दुबे, एसीजेएम प्रथम प्रमोद कुमार, एसीजेएम द्वितीय शंभु गुप्ता, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी में राजीव शंकर, अभिषेक कुमार सिंह, अनंत कुमार, उदय कुमार तथा द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारियों में अजय कुमार और तारिक शमीम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. इसमें दस बेंच बनाकर वाद का निपटारा किया गया.इस मौके पर दयाल गुप्ता, बलिराम यादव, रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, मणि शंकर तिवारी ,अनंत प्रसाद, प्रमोद सिंह, सत्य प्रकाश राम, शंकर यादव, दया कुमार, प्रणय कुमार श्रीवास्तव, अनुज कुमार, विजय कुमार, अरुण कुमार, अमन कुमार, बसंत चौधरी, दिलीप कुमार ,शत्रुघन कुमार राम,राजकुमार महतो, दिलीप कुमार सिंह, शर्मा गिरी, दीपक कुमार ,राजू कुमार, घनश्याम प्रसाद, अभिषेक दुबे, रामेश्वर राव, पवन कुमार, मिथिलेश कुमार,आलोक कुमार, विनोद कुमार, तंजीम रब्बानी, अमित पांडेय, राजकुमार महतो, विनोद पासवान, धनंजय पासवान, हिमांशु भारद्वाज आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है