गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम ने बुधवार को सभी काेषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेभर में 954 मतदान केंद्र संवेदनशील है, जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. वहीं, पोस्टल बैलेट का मतदान माइक्राे ऑब्जर्वर की निगरानी में रहेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम रेंडमाइजेशन के लिए सभी राजनीतिक दलों को सूचना दी जा चुकी है. कमिश्निंग के पश्चात वेयरहाउस से इवीएम 10 मई के पश्चात पांचों डिस्पैच सेंटर को भेज दिया जायेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी आरओ से बात कर पीएसएल वाइज वाहन दिया जायेगा. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण के लिए अभी तक 1940 मतदान कर्मियों का तामिला आ चुका है, कुछ बाकी है जिसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत कराया गया. प्रशिक्षण कोषांग नोडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष के लिए एक इवीएम दी गयी है. प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कर्मियों को यह निर्देश देना है कि वह मतदान के दिन अपने साथ अपना मोबाइल चार्ज अवश्य रखेंगे. विधि व्यवस्था के नोडल पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार द्वारा बताया गया कि कल 954 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. रूट चार्ट उपलब्ध करा दिया गया है. स्वीप की गतिविधियां जीविका ,आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों आदि से सुचारू रूप से चलायी जा रही हैं. सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को मतदान देने का संकल्प पत्र दिया जायेगा, जो उन्हें अनिवार्य रूप से अपने माता-पिता से भरवा कर विद्यालय में वापस करना होगा इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता सह सामान्य शाखा प्रभारी राधाकांत, जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुबास गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शुभांगी सिह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस सीमा कुमारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी अब्दुल राशिद, वरीय उपसमाहर्ता बैज्यंत, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रंजीत कुमार तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह-विशेष कार्य पदाधिकारी मंकेश्वर कुमार आदि उपस्थित रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
954 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी : डीएम
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मो. मकसूद आलम ने बुधवार को सभी काेषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेभर में 954 मतदान केंद्र संवेदनशील है, जहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement