14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेंटिंग में प्रभा सोरेन को प्रथम, उत्कर्ष राज को मिला द्वितीय स्थान

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. एलकेजी-यूकेजी में आयोजित ''''लेडीज फिंगर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रभा सोरेन को प्रथम, उत्कर्ष राज को

जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. एलकेजी-यूकेजी में आयोजित ””लेडीज फिंगर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रभा सोरेन को प्रथम, उत्कर्ष राज को द्वितीय, आरोही और राधिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कक्षा प्रथम और द्वितीय में ””लेडीज फिंगर पेंटिंग प्रतियोगिता में आद्या और युवराज रो प्रथम, शान्वी सिन्हा और आरोही को द्वितीय, ऋतुवन राज, अनुष्का और सुहानी तृतीय स्थान पर रही. कक्षा तृतीय और चतुर्थ के लिए आयोजित ””शपथ उच्चारण”” प्रतियोगिता में अंजना माजी-प्रथम, अंजु कुमारी और श्रेया गौतम-द्वितीय, नूपुर तृतीय स्थान पर रही. सांत्वना पुरस्कार असजाद को मिला. पांचवीं से आठवीं कक्षा के लिए आयोजित पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता माही हसन और ईशान-प्रथम, गौरव तिहारी और प्रांजल सेठ-द्वितीय, शिवांगिनी राय, रौशन और शिवांगी मैथिली तृतीय स्थान पर रही. नौवीं से 11वीं कक्षा के लिए आयोजित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में सूरज मंडल-प्रथम, सृजा शांभवी-द्वितीय और ईशिका रानी तृतीय स्थान पर रही. मौके पर प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने विजेताओं को बधाई दी. निर्णायक की भूमिका में डाॅ रीता नाग, सुचित्रा सिंह, करुणा सिन्हा, मीठु कुमारी, सुपर्णा राय, संगीता पानीकर, पीके सिंह, अनित मंडल, मधुलिका मंडल, पप्पू गांधी, बन्नोश्री सरकार, इरशाद अहमद, राखी मिश्रा, शांता पाल शामिल थीं, मौके पर सीसीए प्रभारी प्रदीप्तो दास, सुमन झा, भोला महतो, बीएन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें