18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्रॉड के आरोप में ग्रामीणों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा

पतना. रांगा थाना क्षेत्र में फ्रॉड करने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. करीब एक साल से एक युवक खुद को कभी ईंट भट्ठा का मालिक तो कभी स्टाफ

पतना. रांगा थाना क्षेत्र में फ्रॉड करने का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. करीब एक साल से एक युवक खुद को कभी ईंट भट्ठा का मालिक तो कभी स्टाफ बताकर खरीदार व ईंट भट्ठा के मालिक को चूना लगा रहा था. अब तक उसने करीब एक दर्जन खरीदार से पेमेंट लेकर ईंट भट्ठा के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है. बुधवार को भी वह उसी अंदाज में केंदुआ प्रधान टोला सत्संग मंदिर के समीप पेमेंट एठने की फिराक में था, लेकिन ग्रामीणों व ईंट भट्ठा के स्टाफ के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी. करीब तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा. इसकी जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंचकर भीड़ के चंगुल से युवक को बाहर निकाला. ईंट भट्ठा के स्टाफ ने बताया कि बरहरवा, केंदुआ, दिग्घी, रांगा के क्षेत्र से जब हमलोग ऑर्डर पर ईंट लेकर खरीदार के घर पहुंचते थे, तो उक्त युवक गाड़ी का पीछा करते हुये पहुंच जाता था, जैसे ही मजदूर ईंट खाली करने लगते थे, तो उक्त युवक खरीदार के पास जाकर स्वयं को कभी भट्ठा का स्टाफ तो कभी मालिक बताकर सारा पेमेंट ले लेता था और वहां से फरार हो जाता था. और जब ईंट खाली करने के बाद असल ईंट भट्ठा का स्टाफ खरीदार से पेमेंट मांगता था, तो खरीदार उसके आदमी को पेमेंट देने की बात करता था. इसे लेकर कई बार ग्राहक व असल स्टाफ के बीच विवाद हो जाता था. इधर, बुधवार की सुबह केंदुआ सत्संग मंदिर के पीछे एक घर में ईंट खाली हो रहा था. इसी दौरान उक्त युवक ने खरीदार से पेमेंट की मांग की, जिस पर खरीदार मजदूर के सामने ही पेमेंट देने लगा, जिस पर मजदूर को शक हुआ और उसने फर्जी युवक को धर दबोचा. साथ ही अन्य भट्ठियों के स्टाफ को जानकारी दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने फर्जी युवक की जमकर पिटाई करते हुये बंधक बना लिया. पुलिस की पूछताछ में उक्त युवक ने अपना नाम नंदकिशोर साहा उम्र करीब 30 वर्ष पता बरहेट का साहा टोला बताया. इधर, मामले को लेकर रांगा थाना प्रभारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि बंधक बनाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाकर थाना लाया गया है. अभी तक किसी प्रकार की लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शिकायत प्राप्त होते ही सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर युवक को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें