पीपराकोठी. प्रखंड मुख्यालय के हाईवे पर स्थित बलथरवा ग्राम कचहरी के समीप मनरेगा से हाट बाजार व छठ घाट का निर्माण किया गया. जिसका उद्घाटन वीरछपरा मुखिया हेमंत कुमार ने फीता काट कर किया. वहीं ग्रामीण वरुण कुमार द्वारा भूमि पूजन किया गया. इसको लेकर तीन टोलों की करीब सात हजार जनसंख्या में काफी हर्ष है. मुखिया हेमंत कुमार ने बताया कि हाट के लिए चार चबूतरा व टीनशेड लगाई गयी है. इससे बाजार में उत्पाद बिक्री करने आने वाले किसान, व्यापारियों को सुविधा होगी. धूप से बचाव के साथ ही बारिश से भी बचाव होगा. कहा कि मनरेगा से हाट बाजार बनाई गई है. करीब डेढ़ सौ वर्ग फीट में निर्माण कार्य किया गया है. लोगों की सुविधा के लिए शुद्ध पेयजल के लिए चापाकल लगाया गया है. छठ घाट बन जाने से तीन टोलों की करीब दो सौ छठ व्रतियों को छठ पूजा आसान हो जाएगा. मौके पूर्व प्रमुख सुदर्शन राय, उप मुखिया मुकेश कुमार, संजय शर्मा, चंद्रिका पासवान, शैलेंद्र कुमार, लालबहादुर प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है