दिघलबैंक.जिला पदाधिकारी तुषार सिंघला के निर्देशानुसार जिले भर में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किशनगंज जिले में बहने वाली नदियों के बढ़ते जल स्तर पर निगरानी एवं ग्राम पंचायत द्वारा संचालित योजना कार्यों की गुणवत्ता एवं संचिका संधारण की जांच करवायी जा रही हैं.इसी के तहत बुधवार को दिघलबैंक प्रखंड के पंचायत राज पदाधिकारी सुमन सोरेन के द्वारा दिघलबैंक पंचायत का निरीक्षण किया गया.विशेष कर पंचायत भवन में आमजनों को दी जाने वाली सुविधाओं यथा आरटीपीएस काउंटर,पेयजल, शौचालय, पंचायत कर्मियों की उपस्थिति के व्यवस्था को उन्होंने देखा. एवं पंचायत में किये गए कार्यक्रमों, योजनाओं की संचिकाओं की जांच की.75वें वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर उन्होंने पौधरोपण किया. इसके बाद प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने पंचायत के द्वारा क्रय किये गए एम्बुलेंस एवं विभिन्न योजना कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. स्थल निरीक्षण के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों से पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं का फीडबैक लिया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, मुखिया पुनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह, उप मुखिया राजीव राय, पंचायत सचिव प्रेम कुमार सिन्हा, तकनीकी सहायक नैनसर आलम, लेखापाल शिवजी बसाक, कार्यपालक सहायक श्वेता कुमारी, विकास मित्र सत्यनारायण हरिजन सहित पंचायत के कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है