साहिबगंज. बाढ़ राहत शिविरों में जिला प्रशासन की ओर से पशुओं के लिए 3237 किलो चारे का वितरण किया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी हरिशंकर शाह ने बताया कि शहर के शकुंतला सहायक घाट और बयासी स्थान के निकट लगाए गए शिविर में पशुओं के लिए चारे का वितरण किया गया. बुढ़वा, राजमहल, तालझारी आदि प्रखंडों में भी चारे का वितरण किया जा रहा है. सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में बाढ़ पीड़ितों के बीच शुक्रवार को भी राहत सामग्री का वितरण किया गया. अंचल अधिकारी संजय शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को 200 क्विंटल चूड़ा का वितरण किया गया. बताया कि सभी 11 पंचायत के मुखिया से प्रभावित परिवारों की सूची मांगी गयी है. बताया कि हालांकि शुक्रवार को जलस्तर में काफी गिरावट आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है