70 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात ले गये प्रतिनिधि, सारठ बाजार सारठ थाना क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ये बदमाश अब पुलिसिया चोला ओढ़कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के सिमरातरी गांव का है. गांव के संजय कुमार दास के घर शुक्रवार की रात आठ से दस की संख्या में पुलिस ड्रेस पर मुंह में मास्क लगाकर बदमाश घुस गये. इसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 70 हजार नकद व जेवरात लेकर भाग गये. इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी संजय दास ने बताया कि शुक्रवार रात के करीब आठ बजे बोलेरो से पुलिस ड्रेस में मास्क पहने आठ से 10 व्यक्ति खुद को साइबर थाना पुलिस बताकर घर में घुस गया और जांच की बात कर घर के सामान को इधर-उधर बिखरा दिया. जब हम लोगों ने स्थानीय पत्थरड्डा ओपी पुलिस के बारे में पूछा वे कहने लगे कि साइबर पुलिस हैं. शक होने पर हो-हल्ला कर विरोध किया तो गाली-गलौज कर मारपीट करने लगा और पिस्टल का भय दिखाकर कर बक्सा में रखे पत्नी का सोने ओर चांदी का जेवर ओर 70 हजार नकद लेकर भाग गये. पीड़ित संजय दास ने बताया कि सभी लुटेरो लूटपाट के बाद बोलोरो से करौं की ओर भाग निकले. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पाकर पत्थरड्डा ओपी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच में जुटी. मालूम हो कि संजय दास की पत्नी उक्त गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है