21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य विकसित हो सकता है, सिर्फ एक अच्छे लीडर की जरूरत

मतदान ओके: पहली बार मतदान करनेवाले युवा मतदाताओं ने कहाहजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों में युवा मतदाताओं की भागीदारी रही. युवा मतदाता पहली बार वोट करने को

मतदान ओके: पहली बार मतदान करनेवाले युवा मतदाताओं ने कहाहजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों में युवा मतदाताओं की भागीदारी रही. युवा मतदाता पहली बार वोट करने को लेकर उत्साहित दिखे. युवा मतदाता सौरभ कुमार ने बताया कि जनता के लिए बेहतर काम करने वाले प्रत्याशी को वोट दिया. कहा कि पार्टी मायने नहीं रखती है, जो व्यक्ति जनता के साथ जुड़ा रहता है, वही व्यक्ति राज्य को विकसित बना सकता है. पूजा कुमारी ने बताया कि मतदान करना जरूरी है. हमारे एक वोट से लोग विधायक बनते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता को भूल जाते हैं. यह परंपरा बदलनी चाहिए. मुस्कान कुमारी ने बताया कि हमने राज्य को विकसित बनाने के लिए वोट किया. झारखंड राज्य में जितनी खनिज संपदा है, उससे राज्य विकासित हो सकता है. सिर्फ एक अच्छे लीडर की जरूरत है. हमने पढ़े-लिखे प्रत्याशी को वोट किया. जानवी कुमारी ने कहा कि हमारे वोट से लोग विधायक बनते हैं और वे अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए एक जिम्मेवार व्यक्ति बन जाते है. उन्हे क्षेत्र की समस्याओं पर पुरजोर तरीके से काम करना चाहिए. सुरभि कुमारी ने कहा कि हमलोग वोट देते हैं, लेकिन सही से स्थानीय नीति, नियोजन नीति नहीं बन पा रही है. बहुत सारे विद्यार्थी पढ़-लिख कर भी नौकरी से वंचित हैं. इस पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों को विचार करने की जरूरत है. कुमारी ज्योति ने कहा कि वोट से पहले जिस तरह से हमें जागरूक किया जाता है, पहले मतदान फिर जलपान, उसी तरह हमारे वोट से चुने विधायकों को भी सोचना चाहिए पहले रोजी-रोजगार मुहैया कराये. पल्लव कुमारी और सुरभि ने कहा कि मदाताओं को सोच समझ कर वोट करना चाहिए. जिस उम्मीद से हम विधायक चुनते हैं, उस पर आज तक एक भी विधायक खरा उतर नहीं पाये हैं. हमारे राज्य से युवाओं का पलायन रूक नहीं पा रहा है. हमारे जनप्रतिनिधियों को इस पर मंथन की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें