पौआखाली.पौआखाली नगर बाजार से पूरब दिशा की ओर जाने वाली रसिया टू साबोडांगी कुल नौ किलोमीटर लंबी सड़क पर जगह- जगह बने गड्ढे राहगीरों की मुसीबत खड़ी करने लगी है. गड्ढों में जलजमाव की समस्या से राहगिरों को आवागमन करने में काफी दिक्कत हो रही है. दरअसल यह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क है जो लंबे अरसे से अपने उद्धारक की तलाश में बाट जोह रही है. यह सड़क पौआखाली नगर बाजार में चूड़ीपट्टी के समीप से वाया रसिया होते हुए साबोडांगी में राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई से जुड़ती है जो एक दो नहीं बल्कि दर्जनभर गांवों की एक बड़ी आबादी के लिए आवागमन हेतु एकमात्र महत्पूर्ण सड़क संसाधन माना जाता है. सड़क की जर्जर अवस्था से ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीणों के अनुसार रोगियों को, प्रसव पीड़ा से तड़पती गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने ले जाने में, स्कूली बच्चों को स्कूल मदरसा तक पहुंचने में काफी परेशानी होती है. साइकिल से चलने वाली छात्राओं के लिए जर्जर सड़क तो और भी मुसीबत बन गई है. भेभरा और पैकपाड़ा गांव के समीप सड़क पर बने गड्ढों में जलजमाव सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. उधर यह भी बताया जा रहा है कि बहुत जल्द रसिया जर्जर सड़क का कायाकल्प होने वाला है. अबकी बार हैवी ट्रैफिक लोड के कारण उच्चतम क्वालिटी वाली सड़क निर्माण की बात विभाग द्वारा कही जा रही है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि आखिर सड़क की टेंडर प्रक्रिया विभाग के द्वारा कबतक पूर्ण की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है