22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये लेकर अबतक आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर होगी कार्रवाई

आदिवासी टोला के लाभुक को नौ माह पूर्व किया गया राशि का भुगतान, अबतक नहीं बनाया आवास

हवेली खड़गपुर. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों को प्रथम किश्त

आदिवासी टोला के लाभुक को नौ माह पूर्व किया गया राशि का भुगतान, अबतक नहीं बनाया आवास

हवेली खड़गपुर. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है. बावजूद कई ऐसे लाभुक हैं जो राशि लेने के बाद भी आवास का निर्माण अबतक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले लाभुकों को चिह्नित करने के लिए शुक्रवार को बीडीओ प्रियंका कुमारी ने निरीक्षण किया और कार्रवाई की चेतावनी दी. बीडीओ ने आवास लाभुकों को चेतावनी दी कि आवास निर्माण शीघ्र कराएं. अन्यथा राशि रिकवरी को लेकर कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने प्रखंड के दरियापुर टू पंचायत के आदिवासी गांव का भ्रमण कर आवास योजना का निरीक्षण किया और शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण करने की हिदायत दी. उन्होंने जगह-जगह लाभुकों से वार्ता कर आवास निर्माण में हो रही परेशानियों से अवगत हुए. उन्होंने बताया कि राशि लेने के बाद आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध प्रशासनिक स्तर पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. बावजूद कई लाभुक आवास निर्माण में लापरवाही बरत रहे हैं. जिन्हें अंतिम चेतावनी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आदिवासी टोला निवासी अनीता हांसदा, संगीता देवी, मालती मुर्मू, अनिता कुमारी, रिंकू देवी, संगीता देवी को आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि दिए नौ माह बीत गये. बावजूद इन लाभुकों ने अब तक घर का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है. अगर एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई के साथ राशि वसूली की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर आवास पर्यवेक्षक और आवास सहायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें