– महिला थाना में पीड़िता की मां ने की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी
कटिहार. मनसाही थाना क्षेत्र के लालबाग गांव से कोढ़ा जा रही एक महिला को उसके सौतन ने पकड़ कर घर में बंधक बना लिया है. इसकी शिकायत पीड़िता की मां ने महिला थाना पुलिस से की है. आवेदन देने पहुंची आमनूर खातून ने बताया कि उसका घर कोढ़ा थाना क्षेत्र के भीम नगर गांव है. अपनी बेटी शेफाली खातून की दूसरी शादी चार माह पहले लालबाग गांव निवासी शकील अहमद के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की थी. एक सप्ताह पूर्व उसका दामाद शकील अहमद प्रदेश कमाने के लिए चला गया. इस दौरान उसकी बेटी ससुराल में अकेली थी. तीन दिन पूर्व अपने बेटा अनवर आलम को बेटी को लाने के लिए उसके ससुराल भेजा था.सौतन व उसके पुत्र को बंधक बनाकर रखने का लगाया आरोप
अनवर अपनी बहन और भांजा को लेकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान राघोपुर गांव में उसके दामाद की पहली पत्नी मैरफुल खातून अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी पुत्री, पुत्र और नाती को बंधक बना लिया है. बंधक बनाने को तीन दिन हो गया है. लेकिन अब तक उन्हें छोड़ा नहीं गया है. इस मामले को लेकर वह मनसाही थाना भी पहुंची थी. लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बाद में पीड़ित महिला थाना पहुंचकर आवेदन देकर पुत्री, पुत्र और नाती को छुड़ाने का मांग कर रही है.मैरफुल की शकील से तलाक को लेकर न्यायालय में मामला लंबित
बताते चले कि शकील अहमद की पत्नी मैरफुल खातून उसके साथ नहीं रहती है. पहली पत्नी शकील अहमद पर केस भी की है. मामला न्यायालय में लंबित है. सौतन मैरफुल खातून द्वारा सौतन शेफाली खातून को बंधक बनाकर पति शकील अहमद को बुलाने की मांग कर रही है. उन्हें छोड़ने के एवज में 10 लाख रुपये की बात कही है. कहती हैं महिला थानाध्यक्षपीड़िता की मां की ओर से उसकी पुत्री, पुत्र व नाती के बंधक बनाकर 10 लाख रुपये मांगने को लेकर एक आवेदन प्राप्त हुआ है. उक्त आवेदक के आधार पर मनसाही थाना पुलिस से संपर्क कर महिला थाना पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
भारती सागर, महिला थाना अध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है