प्रतिनिधि, खूंटी. मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के पैतृक गांव टकरा में शुक्रवार को उनकी जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक राम सूर्या मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, पूर्व सांसद अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सहित अन्य लोगों ने टकरा गांव जाकर उनकी समाधि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा जयंती समारोह आयोजन समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम और फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया.
मरांग गोमके एफसी की टीम 4-3 गोल से विजयी :
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोंगामद प्रथम स्थान पर रहा. वहीं सिंगा साड़ी द्वितीय स्थान पर रहा. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में में मरांग गोमके एफसी ने पेनाल्टी शूटआउट में केएफसी की टीम को 4-3 गोल से पराजित किया. आयोजन को सफल बनाने में ग्राम प्रधान जॉन कच्छप, महेंद्र पहान, दिलीप तिर्की, जैतून कच्छप, प्यारचंद भेंगरा, भदवा उरांव, एंथोनी कच्छप, प्रकाश कच्छप, सुमित कच्छप, मंगल सिंह मुंडा, फागू कच्छप, जीतवाहन पहान सहित अन्य ने योगदान दिया.महान खिलाड़ी थे जयपाल सिंह मुंडा : कालीचरण मुंडा :
मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के गांव टकरा जाकर खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा महान खिलाड़ी तो थे ही, एक महान नेता भी थे. उनकी बदौलत ही आज आदिवासियों को संविधान में कई विशेष अधिकार मिले हैं. खूंटी के विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा महान खिलाड़ी, नेता व झारखंड आंदोलन के प्रणेता थे. उन्होंने अलग झारखंड राज्य के लिए सबसे पहले मांग रखी थी. कहा कि हमारी सरकार गांव का और विकास करेगी. तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि आज हमारे बीच मरांग गोमके नहीं हैं, लेकिन वे सभी खिलाड़ियों व झारखंड के हर एक आदिवासी के दिल में हैं. उनके गांव टकरा का और विकास किया जाना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है