वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गर्मी में पारा चढ़ने के साथ ही बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं. गर्मी को लेकर टायफाइड, फूड प्वाइजनिंग, डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं मरीजों में ज्यादा हो रही हैं. जिला के सरकारी अस्पतालों में हर दिन 250-300 मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. कुछ गंभीर मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है.
अस्पताल में अभी तक गर्मी जनित बीमारियों से पीड़ितों की संख्या में इजाफा हुआ है. अस्पताल में डॉक्टर व दवाओं का पूरा प्रबंध किया गया. इधर शरीर के साथ दिमाग भी गर्मी की चपेट में आ जाता है. तेज बुखार के साथ उल्टियां व शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होना इसके लक्षण हैं. गर्मी में पसीना ज्यादा आने से पानी की कमी होने का खतरा रहता है, जिससे लू लगने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में जरूरी है कि लगातार पानी पीते रहें. अगर धूप में बाहर जा रहे हों तो पानी अधिक से अधिक पीना चाहिए. इस बात का भी ख्याल रखें कि खाली पेट न रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है