17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन का भुगतान कराने को ले डीइओ से मिले विद्यालय के सफाई में लगे कर्मी

बक्सर. जिले के राजपुर प्रखंड के कुल 196 विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों की ट्वायलेट व विद्यालय की सफाई में लगे कर्मियों ने अपने वेतन भुगतान को लेकर डीइओ

बक्सर. जिले के राजपुर प्रखंड के कुल 196 विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों की ट्वायलेट व विद्यालय की सफाई में लगे कर्मियों ने अपने वेतन भुगतान को लेकर डीइओ कार्यालय शनिवार को पहुंच गये. जहां उन्होंने अपने किये गये पिछले 9 माह के वेतन को लेकर डीइओ से गुहार लगाया. जहां उनकी समस्याओं के निदान के लिए आश्वासन दिया गया. ज्ञात हो कि जिले के सभी विद्यालयों में विभिन्न एनजीओ को साफ-सफाई को लेकर कार्यानिर्देश दिया गया है. चयनित एनजीओ द्धारा संंबंधित प्रखंडों में संचालित विद्यालयों के ट्वायलेट की सफाई के साथ विद्यालय परिसर की सफाई की जिम्मेदारी दिया है. इसको लेकर कुछ विद्यालयों में दिसंबर 2023 एवं जनवरी 2024 से स्वच्छता को लेकर कार्य कर रहे है. लेकिन कुछ सफाई कर्मियों को एक माह का तो कुछ कर्मियों को एक माह का भी वेतन नहीं मिला है. जबकि एनजीओ को तीन माह का भुगतान हो गया है. इसको लेकर सफाई कर्मियों का सुपरवाइजर पंकज कुमार ने बताया कि राजपुर में आरएस इंटरप्राइजेज एनजीओ के माध्यम से काम कराया जा रहा है. जनवरी से अबतक नौ माह से अबतक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे उनके समक्ष जीवन यापन की समस्या कायम है. उन्हें मात्र 1500 रुपये प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जा रहा है. जबकि प्रति ट्वायलेट 50 रुपये की दर से प्रतिदिन देने के लिए कहा गया था. वहीं प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में अलग-अलग राशि निर्धारित किया गया था. लेकिन सभी को समान रूप से 1500 रूपये मासिक वेतन दिया जा रहा है. वहीं कार्य शुरू करने के 9 माह बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मिला है. जिसे दिलाने के लिए डीइओे साहब के पास आये थे. वहीं बताया कि एनजीओ को तीन माह का भुगतान हो गया है जबकि उन्हें अभी नहीं दिया गया है. आज कल करते एक माह बीत गये है. कोई भुगतान एनजीओ ने नहीं किया है. सुबोध कुमार, लाल साहब कुमार, रीता देवी, उषा देवी, अरूण कुमार, सत्येंद्र राम, जितेंद्र कुमार, पवन कुमार, कंचन कुमार, लक्ष्मण राम, रूपेश कुमार, यशमीरा देवी, रिंकु देवी, बसमातो देवी, राम अशीष राम, पुष्पा देवी, कंचन देवी, लाली देवी, मीरा देवी, हरबिंद प्रसाद, धनजी प्रसाद समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें