-प्रसव कराने के नाम पर वसूले गये पांच रूपये व रिलीज किये जाने के लिए की गयी एक हजार की मांग विधायक अंजार नईमी के सख्त निर्देश के बाद लौटायी गयी राशि बहादुरगंज. प्रसव कार्य हेतु सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में आयी पीड़िता के परिजनों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने मोबाइल से स्थानीय विधायक अंजार नईमी को इस बारे में जानकारी दी. जिससे घबड़ाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने वसूली गयी राशि दूसरे दिन सुबह होते ही परिजनों को वापस कर दी. घटना बीते रविवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज की है. मिली जानकारी अनुसार प्रसव पीड़ा से परेशान भाटाबाड़ी की पीड़िता बीते शाम अपने परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयी थी. जहां रात्रि में प्रसव के पश्चात लेबर रूम में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने आनन – फानन में परिजनों से 5 हजार की राशि वसूल कर ली. स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी यहीं नहीं रुकी बल्कि प्रसव कार्य के बाद दूसरे दिन सुबह में पीड़िता को रिलीज करने की एवज में फिर से एक हजार रूपये मांग की जाने लगी. परेशान परिजनों ने इसकी जानकारी हॉस्पिटल के दूसरे कर्मचारियों को भी दी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी मोबाइल फोन पर क्षेत्रीय विधायक दी. विधायक अंजार नईमी ने मामले में तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी और तत्काल मामले में सख्त कदम उठाने की बात कही. सूचना मिलने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रिजवाना तबस्सुम ने विधायक को आश्वस्त किया कि संबंधित दोषियों पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है