एसकेएमसीएच का मामला, रीना देवी करायी गयी थीं भर्ती
मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच में स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग के डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. ऑपरेशन के बाद महिला के टाॅंका में मवाद भरने लगा और टाॅंका खुल गया. उनकी हालत बिगड़ गयी. पीड़िता कांटी थाना के कलवारी निवासी अशोक पासवान की पत्नी रीना देवी हैं. परिजनों ने बताया कि 16 नवंबर को यूट्रस का ऑपरेशन जूनियर डॉक्टर ने किया था. टाॅंका में मवाद आने लगा. शिकायत करने पर पहले डॉक्टर ने ध्यान नहीं दिया. लेकिन, स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर ने 23 नवंबर को दोबारा ऑपरेशन किया.डॉक्टर ने छुट्टी नहीं दी
इसके बावजूद मरीज की तबीयत बिगड़ती देख परिजन निजी अस्पताल ले जाने पर अड़ गये. हालांकि, डॉक्टर ने छुट्टी नहीं दी. स्त्री एवं प्रसव विभाग डॉक्टरों ने सोमवार को सर्जरी विभाग में ट्रांसफर कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि काफी गुहार लगाने के बाद डॉक्टर देखने आये. अधीक्षक प्रो डॉ. कुमारी विभा ने बताया कि मरीज को किस कारण से दिक्कत हुई, इसकी जानकारी स्त्री एवं प्रसव विभागाध्यक्ष से ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है