समूह लेने से रोका, तो युवक घर से निकला फोटो:33- मृतक युवक. प्रतिनिधि, फारबिसगंज थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव में रविवार को फांसी लगाने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मृतक का नाम 30 वर्षीय अमन चौहान पिता स्वर्गीय विजेंद्र चौहान कटहारा वार्ड संख्या 03 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, अनि राजा बाबू पासवान, पीएसआइ अमित राज सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया व मामले की जांच में जुट गये. बताया जाता है कि घटना स्थल पर मौजूद मृतका की पत्नी बबीता देवी पति अमन चौहान ने घटना के संदर्भ में पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि उनका मायके घोड़ाघाट है. 22 नवंबर को उनके पति अमन चौहान उनके मायके घोड़ाघाट आया वे मायके में हीं थी. एक रात रुकने के बाद दूसरे दिन उनके पति ने उन्हें कहा कि चलो किस्ता का समूह लोन लेना है, उन्होंने उसे कहा कि अभी पहले का समूह लोन है वह समाप्त हो जायेगा तभी लोन लेंगे. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति घर चले जाने की बात कह कर निकले थे. मृतका की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वे लोग उन्हें खोजने निकले तो देखा कि उनका पति घोड़ाघाट में एक एक पेड़ से से रस्सी के सहारे फंदे पर छटपटा रहा था तो वे लोग उसे तुरंत उठा कर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है मामले की जांच की जा रही है. ————— व्यवसायी लूटकांड की गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस फोटो:32-प्रभात खबर में प्रकाशित खबर. प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना क्षेत्र में गत शनिवार को प्लाय व्यवसायी राजीव भगत के साथ तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 2.60 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पीड़ित व्यवसायी राजीव भगत के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित व्यवसायी श्रीराम प्लाई फार्म के संचालक राजीव भगत अपने एक स्टाफ के साथ सुबह साढ़े 09 बजे घर से फैक्ट्री जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक चाय फैक्ट्री के पास पहले से घात लगाकर बैठे तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी राजीव भगत से रुपये लूटे थे. साथ हीं अपराधी इतने बेखौफ थे कि पीड़ित व्यवसायी के डिक्की को खोलकर भी सर्च करते रहे. मामले को लेकर व्यवसायी काफी खौफजदा हैं. हालांकि घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी अमित रंजन ने एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में तीन टीम का घटन किया है. बावजूद मामले का उद्भेदन अब तक नहीं हो पाया है. पुलिस को शक, प्लाय फैक्ट्री से ही जुड़े हैं लूट के तार लूट के बाद एसपी के तल्ख तेवर ने पुलिस पदाधिकारियों के होश पाख्ता कर दिये हैं. एसपी जिले में क्राइम कंट्रोल के रूप में जाने जाते हैं, बावजूद लूट की हो रही वारदात ने उन्हें परेशान कर दिया है, उन्होंने अपने मातहतों को जल्द से जल्द घटना के उद्भेदन का निर्देश दिया है. इधर एसपी, एसडीपीओ व्यवसायी राजीव भगत के बड़े भाई मनोज भगत के साथ विभिन्न बिंदुओं पर जांच के लिए उनसे पूछताछ भी की. पुलिस सूत्रों की मानें तो लूट के तार कहीं न कहीं प्लाय फैक्ट्री से ही जुड़ा हुआ है. वहीं पुलिस की नजर उन अपराधियों पर भी है जो अभी जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं. उन्हें लग रहा है कि लूट में उन अपराधियों का भी हाथ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो अपराधियों को यह पता था कि राजीव भगत मौटा एमाउंट लाकर मजदूरों का भुगतान करता है, इसलिए वे पूरी तरह से इत्मीनान होकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं प्लाई फैक्ट्री में कार्यरत 35 से 40 स्टाफ से पूछताछ जारी है. स्टाफ से चल रही पूछताछ, सीसीटीवी में एक स्थानीय चेहरा भी दिखा एसपी अमित रंजन ने शनिवार की संध्या जानकारी देते हुए बताया था कि पीड़ित व्यवसायी के फैक्ट्री स्टाफ से पूछताछ जारी है. पीड़ित व्यवसायी के फैक्ट्री आवागमन व जुड़ी जानकारी उनसे संबंधित लोग ही किसी को टिप्स दे सकते हैं. हालांकि एसपी ने तीन अपराधियों में एक अपराधी का स्थानीय होने की बातें कही हीैं. जिसकी जांच-पड़ताल जारी है. पीड़ित व्यवसायी राजीव भगत के बड़े भाई मनोज भगत के बताया कि रविवार को व्यवसायी संघ ने बैठक आयोजित की. जिसमें लूटकांड के बाद से फरार तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी में देरी होने से व्यवसायी वर्ग में खासा डर का माहौल है. इसको लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि अररिया आरएस थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधी का मनोबल बढ़ता जा रहा है. जिससे छोटे बड़े सभी घटनाओं को अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है व पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. ————– स्कूल में मातृत्व सम्मेलन का आयोजन बीके उर्मिला बहन ने दी आध्यात्मिक जानकारी फोटो:31-कार्यक्रम में छात्र व उपस्थित माताओं को संबोधित करतीं राजयोगिनी उर्मिला बहन. प्रतिनिधि, अररिया अररिया शिवपुरी स्थित एक निजी स्कूल में मातृत्व सम्मेलन कार्यक्रम में आमंत्रित ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र अररिया से पधारी राज योगिनी उर्मिला बहन ने कहा कि बच्चों के शिक्षा का आधार सबसे पहले उनकी मां होती है. उसके बाद हीं गुरुजन आते हैं. स्कूली शिक्षा के अलावा मां बहुत कुछ नैतिक शिक्षा घर में सकती हैं. पढ़ कर अच्छा बनना अच्छी बात है लेकिन व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाने के लिये चरित्रवान व आध्यात्मिक होना जरूरी है. निर्देशक के सामने सभी माता ने शिक्षा व अच्छा हो इसमें सुझाव दिया. निदेशक श्री दिलीप झा ने कहा कि मैं बच्चों में लौकिक शिक्षा एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण और देश के प्यार की भी शिक्षा देता हूं। अगर बच्चों में अच्छे संस्कार होंगे तो सबसे पहले उनका घर फिर समाज फिर राष्ट्र भी अच्छा बनेगा. इस मौके पर बीके दया बहन का बैंक कर्मी संजय गुप्ता, प्रिया बहन, डॉक्टर पूजा झा, मधु कुमारी, साक्षी कुमारी, रिया कुमारी, वर्षा कुमारी, सागर कुमार, सुभाष कुमार, चंदन कुमार व प्राचार्य विश्वजीत कपूर के अलावा सैकड़ो माताएं अभिभावक के रूप में उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है