20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eid Milad-Un-Nabi 2021 : ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकली प्रभात फेरी, मस्जिद में नमाज अदा कर मांगी दुआ

लोहरदगा जिले में इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया. कोरोना को देखते हुए इस बार प्रभात फेरी बड़े पैमाने पर नहीं निकाली गई.

Eid Milad-Un-Nabi 2021, लोहरदगा/हजारीबाग (गोपी कुंवर/संजय सागर) : झारखंड के लोहरदगा व हजारीबाग समेत कई जिलों में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मंगलवार को मनाया गया. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने-अपने मुहल्लों और घरों में कोविड-19 का पालन करते हुए इस पर्व को मनाया. हजारीबाग के बड़कागांव में इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया. कोराना को देखते हुए इस बार जुलूस व प्रभात फेरी नहीं निकाली गई. अकीदतमंदों ने नमाज अदा कर शांति की दुआ मांगी.

लोहरदगा जिले में इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया. कोरोना को देखते हुए इस बार जुलूस व प्रभात फेरी बड़े पैमाने पर नहीं निकाली गई. अपने-अपने मुहल्लों एवं मस्जिदों के समक्ष सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ये पर्व मनाया गया. मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा की गई. लोहरदगा शहर में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अपने-अपने मुहल्लों और घरों में कोविड-19 का पालन करते हुए मनाया.

Also Read: Eid Milad-Un-Nabi 2021 : नहीं निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, सादगी के साथ मना ईद मिलादुन्नबी

जामा मस्जिद निकट स्थित मस्जिद कमेटी की ओर से अंजुमन इस्लामिया के ओहदेदार सहित पूर्व ओहदेदार, जामा मस्जिद के इम्मा दुखन शाह मदरसा के नाजिम एवं समाजसेवियों का पगड़ी पोशी की गई. सलातो सलाम के बाद जामा मस्जिद के इमाम शमीम रिजवी ने सामूहिक रूप से दुआ का एहतमाम किया. जिसमें मुख्य रूप से मुल्क में अमन, लोहरदगा की तरक्की एवं देश को बुरी निगाह से हिफाजत के लिए अल्ला से दुआ मांगी गई.

मौके पर अंजुमन इस्लामियां के नाजिमे आला हाजी अब्दुल जब्बार, नाइब सदर नेहाल कुरैशी, अंजुमन इस्लामियां के सेक्रेटरी सफदर आल, जवाइंट सक्रेट्री मोजम्मिल अंसारी, हाजी सैयद, नसीम अख्तर, अंजुमन के पूर्व सदर सऊद आलम, खालिद साह, सज्जाद खां, फिरोज राही, रउफ अंसारी, जामा मस्जिद के इमाम हाफिज सफीक, हाजी सहिद, नईम खान, सैयद शाहनवाज एवं अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News : मुख्यमंत्री पशुधन योजना से वंचित हैं 758 लाभुक, फंड के बावजूद नहीं मिल पा रहा योजना का लाभ

वहीं, हजारीबाग जिले के बड़कागांव में इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद पैगंबर का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया. इस दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया. कोराना को देखते हुए इस बार जुलूस व प्रभात फेरी नहीं निकाली गई. अपने-अपने मोहल्लों एवं मस्जिदों के समक्ष मुस्लिम भाइयों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मोहम्मद पैगंबर का जन्मदिन मनाया.

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक इस्लाम के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख, 571ई. के दिन ही इस्लाम के सबसे महान नबी और आखिरी पैगंबर का जन्म हुआ था, जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 19 अक्टूबर को मनाया गया. उनकी जन्म की खुशी में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. आपको बता दें कि पैगंबर हजरत मोहम्मद ने ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान की शिक्षाओं का उपदेश दिया था. इस त्योहार को बारावफात भी कहा जाता है. बड़कागांव में शांतिपूर्वक ईद मिलादुन्नबी मनाया गया.

मोहम्मद मोबीन, मो नइम, मोहम्मद सब्बू ,मो परवेज़, गुरुचट्टी में मो साबिर ,अख्तर हुसैन , मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद हशाम, बादम में कांग्रेस के जिला महासचिव शेख अब्दुल्लाह, मो जमाल सगीर, अहमद अब्दुल्ला, चेपा खुर्द में सदर खलील अंसारी, सेक्रेटरी अली हसन , मोहम्मद मुजफ्फर आलम ,रब्बानी ,शब्बीर मनेर, आरिफ रजा अंसारी, अबरार आलम, मोहम्मद फिरोज आदि ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें