Jharkhand News (लोहरदगा) : लोहरदगा जिला अंतर्गत बगरू थाना क्षेत्र के चरहु गांव में ऑनलाइन सामान मंगवाना पिता-पुत्र को महंगा पड़ा. ऑनलाइन डिजिटल वेट मशीन के फटने से दोनों पिता-पुत्र घायल हो गये. आनन-फानन में दोनों घायलों को सदर अस्पताल, लोहरदगा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को रिम्स रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, चरहु निवासी आफताब खान उर्फ चांद खान चरहु यात्री शेड में फल बेचने का कार्य करता है. सोमवार को भी चरहु यात्री सेट में फल बेच रहा था. इस दौरान उसका पुत्र भी वहां मौजूद था. सुबह 10 बजे के करीब ऑनलाइन मंगाये गये वेट मशीन को चार्ज में लगाते ही ब्लास्ट कर किया. ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र दोनों घायल हो गये.
आनन-फानन में परिजनों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल, लोहरदगा ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाजरत दोनों पिता-पुत्र की स्थिति बेहतर बतायी जा रही है. बताया गया कि डिजिटल वेट मशीन आफताब खान द्वारा ऑनलाइन मंगाया गया था. इसे चार्ट करते ही इसमें विस्फोट हो गया और यह घटना घट गयी. घटना के बाद परिवार के लोग काफी परेशान हैं.
Posted By : Samir Ranjan.