12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya News: अयोध्या दर्शन कराएंगी इलेक्ट्रिक बसें, श्रीराम भक्तों के लिये इसी माह शुरू होगी सुविधा

अयोध्या में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चैत्र रामनवमी मेला के दौरान लखनऊ डिपो से बसें भेजकर ट्रायल कराया गया था. उस दौरान यह बसें फ्री में यात्रियों को सेवाएं दे रही थी. इसके लिये विशेष चार्जिंग पॉइंट बनाए गये थे. लखनऊ से अधिकारी भी अयोध्या इस ट्रायल के लिये पहुंचे थे.

लखनऊ: श्रीराम की नगरी अयोध्या के दर्शन के लिये भक्तों को इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा मिलेगी. अयोध्या के लिये 25 इलेक्ट्रिक बस की व्यवस्था की जा रही है. इसी माह से बस संचालन शुरू होने की उम्मीद है. अयोध्या में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चैत्र रामनवमी मेला के दौरान ट्रायल किया गया था.

लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी

प्रभु श्रीराम की नगरी में जैसे-जैसे भव्य मंदिर निर्माण कार्य हो रहा है, वैसे-वैसे देश-विदेश से रामभक्त बड़ी संख्या में लगातार अयोध्या पहुंच रहे हैं. मंदिर निर्माण पूरा होते ही यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंचने का अनुमान है. अयोध्या आने के लिए उनको सुगम मार्ग उपलब्ध हो इसके लिए जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ व राम पथ का निर्माण प्रगति पर है. निर्माणाधीन पथों पर यात्रियों को यात्रा की सुविधा देने के लिए योगी सरकार शीघ्र ही ई-बस सेवा शुरू करने जा रही है.

Also Read: Raksha Bandhan 2023: रामलला की कलाई पर सजी बहन शांता और सुभद्रा की राखी, बांकेबिहारी को भेजे गए पत्र
अयोध्या नगर निगम चलाएगा बसें

शासन ने अयोध्या सहित प्रदेश के विभिन्न तीर्थो के लिए ई-बस संचालन की योजना बनाई है. इस व्यवस्था का संचालन करने के लिए शासन स्तर पर ही इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जाएंगी. जिससे इन पथों के निर्माण के पहले अयोध्या धाम में ई-बस सेवा की शुरुआत की जा सके. अयोध्या नगर निगम की ओर से संचालित की जाने वाली बस सेवा के बारे में एडीए के वीसी व नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि शासन स्तर से 25 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा स्वीकृत किया गया है.

वर्कशॉपऔर डिपो का निर्माण शुरू

यह बसें इसी माह अयोध्या नगर निगम को मिलने की उम्मीद है. इन बसों के वर्कशाप एवं चार्जिंग स्टेशन के निर्माण का जिम्मा उत्तर प्रदेश जल निगम की सीएंडीएस यूनिट-44 को दिया गया है. वर्कशाप / डिपो के निर्माण के अलावा चार्जिंग स्टेशन के निर्माण के लिए चयनित एजेंसी को साढ़े 12 करोड़ की राशि आवंटित कर दी गयी है. अयोध्या में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चैत्र रामनवमी मेला के दौरान लखनऊ डिपो से बसें भेजकर ट्रायल कराया गया था.

जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ व राम पथ पर चलेंगी बसें

विशाल सिंह ने बताया कि इन बसों की चार्जिंग के लिए हाइवे पर स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डे के परिसर में ही चार्जिंग स्टेशन बनाया गया था. राम पथ के निर्माणाधीन होने के कारण इनका संचालन शहर के बाहर ही किया गया. शासन की ओर से संचालित इलेक्ट्रिक बसों को फिलहाल नि:शुल्क ही नौ दिनों तक चलाया गया था. बस संचालन की सफलता के बाद यह निर्णय लिया गया था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण व निर्माणाधीन पथों का निर्माण पूरा होने के साथ ही अयोध्या नगर में बाहर से आने वाले राम भक्तों को अयोध्या दर्शन करने के लिए ई-बस सेवा उपलब्ध ही कराई जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें