25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Deepostsav 2023: श्रीराम के वनागमन की सांध्य बेला पर अयोध्या में जलेंगे 24 लाख दीये

अयोध्या दीपोत्सव (11 नवंबर) के मौके पर 47 घाट 24 लाख से अधिक दीयों की रोशनी से जगमग होंगे. इसी के साथ अयोध्या दीपोत्सव छठवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम जोड़ने की तैयारी कर रहा है.

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस बार दीपावली के मौके पर 24 लाख दीप जलाकर अयोध्या के घाटों को जगमगाने की तैयारी की जा रही हैं. डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार के दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में अयोध्या के महाविद्यालय एवं इंटर कालेज के प्राचार्यो के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई.

कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव को भव्य बनाने के साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित करना है. जिसके लिए 24 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित होंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन महाविद्यालयों, इंटर कालेजों एवं स्वयंसेवी सस्थाओं के स्वयंसेवकों की मदद से राम की पैड़ी सहित 47 घाटों पर 24 लाख से अधिक दीप जलाए जायेंगे. घाटों पर दीए प्रज्ज्वलित के लिए 25 हजार स्वयंसेवक लगाये जाएंगे. इसी के साथ छठवीं बार गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे. कुलपति ने बताया कि 30 सितंबर तक स्वयंसेवकों का नाम आनलाइल डेटा उपलब्ध कराना आवश्यक है.

विश्वविद्यालय दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि इस बार के दीपोत्सव में स्वयंसेवकों का आईडी कार्ड फुलप्रूफ होगा. इसके लिए सभी संस्थाओं से आनलाइन डेटा मांगा गया है. प्राचार्य एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा आनलाइन सत्यापन के उपरांत ही आईडी कार्ड निर्गत किया जायेगा. इस बार के दीपोत्सव में जनपद के 16 इंटर कालेजों को शामिल किया गया है. इनके शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा. विश्वविद्यालय को अभी तक 11844 स्वयंसेवकों की सूची प्राप्त हो गई है.

Also Read: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करेगी यूपी सरकार, 12 जिलों की सीएचसी का चयन

नोडल अधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर तक सभी स्वयंसेवकों की सूची आनलाइन प्राप्त हो जाएगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 समितियां बनाई हैं. इसके अलावा महाविद्यालय, इंटर कालेजों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के शिक्षकों एवं सदस्यों को घाट समन्वयक का दायित्व दिया जाएगा. बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार आर्या, जीआईसी के प्राचार्य बसंत कुमार, साकेत के प्रो. अशोक कुमार मिश्र, डॉ. विजयेंदु चतुर्वेदी, डॉ. त्रिलोकी यादव, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Also Read: लखनऊ में मल्टी लेवल पार्किंग की जमीन धंसी, पिता-पुत्री की मौत, 12 घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें