Lucknow: प्रदेश में विधान परिषद की पांच सीटों को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ये सीटें तीन खंड स्नातक और दो खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों से संबंधित हैं, जिनका कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि पार्टी ने बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र से श्री जय पाल सिंह व्यस्त, कानपुर उन्नाव स्नातक क्षेत्र से अरुण पाठक, गोरखपुर फैजाबाद स्नातक खंड क्षेत्र से देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर उन्नाव शिक्षक क्षेत्र से वेणु रंजन भदौरिया और झांसी प्रयाग राज शिक्षक स्नातक क्षेत्र से बाबू लाल तिवारी को विधान परिषद के चुनाव में उम्मीदवार बनाया है.
पार्टी ने अटकलों के मुताबिक स्नातक क्षेत्र में गोरखपुर-फैजाबाद से एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड से अरुण पाठक और बरेली-मुरादाबाद खंड से डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. इनका नाम पहले से तय माना जा रहा था. इस संबंध में पार्टी नेतृत्व पहले ही निर्णय कर चुका था, सिर्फ नामों की घोषणा करना बाकी था. इसलिए इनमें से कुछ नेताओं ने पहले ही अपना नामांकन कार्यक्रम घोषित कर दिया था.
इनमें देवेंद्र प्रताप सिंह ने 9 जनवरी को नामांकन करने का कार्यक्रम घोषित कर समर्थकों से पहुंचने की अपील की थी. वहीं डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त भी 10 जनवरी को नामांकन कार्यक्रम घोषित कर चुके हैं.
इसीलिए सोमवार को गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक से देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं कानपुर खंड शिक्षक से डॉ. दिवाकर मिश्रा ने नामांकन किया. गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक से ही निर्दलीय विपिन विहारी शुक्ला, अविनाश प्रताप, सरजू प्रसाद धर दुबे और अखंड प्रताप सिंह ने भी अपने परचे दाखिल किए. कानपुर खंड स्नातक से निर्दलीय नेहा सिंह, प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और राजेश कुमार अहिरवार ने नामांकन किया.
Also Read: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी शुरू, अच्छे नंबर लाने के लिए यहां समझें एग्जाम पैटर्न…
साथ ही बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक से विश्वनाथ, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय डॉ. हरिओम बादल, राम कृष्ण शर्मा, अशोक कुमार राठौर, शमीम बानो और इमरान अहमद ने नामांकन किया. कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र से निर्दलीय विनोद कुमार, भुवनेश भूषण, सपा की प्रियंका यादव ने परचा दाखिल किया. विधान परिषद चुनाव को लेकर सोमवार को 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इस तरह अब तक 23 लोग अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.