Lucknow: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यूपी में भारत जोड़ो यात्रा दाखिल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी देश को तोड़ने की बात करते हैं. उन्होंने यूपी से गुजरने की हिम्मत नहीं की, सिर्फ किनारों के जिलों से होकर राहुल की यात्रा की जा रही है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि यूपी की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया है. इसीलिए वह अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस यात्रा का कोई मकसद नहीं है. यह पूरी तरह से फ्लॉप शो है.
ब्रजेश पाठक ने वास्तव में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा परिवार को मजबूत करने के लिए है. कांग्रेस के नेता सिर्फ टहलने आए. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का अस्तित्व नहीं बचा है. इसीलिए यहां किनारे-किनारे यात्रा निकाली जा रही है. यहां कांग्रेस की ये सिर्फ सांकेतिक यात्रा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल ने उत्तर प्रदेश की जनता को अकेला छोड़ दिया और केरल चले गए थे. उनका यूपी के लोगों से कोई जुड़ाव नहीं है इसलिए वे यूपी के किनारे वाले जिलों से होकर गुजर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूरे देश को कांग्रेस का आपातकाल याद है. 26 जून 1975 को आज तक नहीं भूलाया गया है. कांग्रेस सत्ता मिलते ही लोगों के अधिकार छीनती है. इसी कांग्रेस ने भारतीय सेना पर सवाल खड़े किए. चीन और भारतीय सेना के बीच हुए गतिरोध पर राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल भारतीय सेना का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कांग्रेस को चीन की कंपनियों से चंदा मिलता है, राहुल चाहते हैं कि चीन के आगे सरेंडर कर दिया जाए.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश तोड़ने की बात करने वालों का साथ दिया है. इस पार्टी ने हमेशा अलगाववादी तत्वों के साथ खड़े होने का काम किया है और भारत की विखंडनकारी शक्तियों को समर्थन देने का कार्य किया है.
Also Read: Bharat Jodo Yatra: प्रियंका बोलीं- मेरे भाई को खरीद नहीं पाए अडानी-अंबानी, सरकार पर लगाया ये आरोप…
इससे पहले प्रियंका गांधी ने गाजियाबाद के लोनी में भारत जोड़ो यात्रा के शुरू होने पर कहा कि राहुल गांधी की छवि को खराब करने के लिए सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए. लेकिन, ये सच्चाई से पीछे नहीं हटे. देश के शीर्ष उद्योगपतियों का नाम लेते हुए प्रियंका ने राहुल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अडानी जी और अंबानी जी ने देश के सारे नेताओं को खरीद लिया. लेकिन, मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और ना कभी खरीद पाएंगे.
प्रियंका ने उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए राहुल गांधी को योद्धा बताया और कहा कि मुझे मेरे भाई पर गर्व है. उन्होंने कहा कि राहुल को ठंड इसलिए नहीं लगती क्योंकि उन्होंने सच की चादर ओढ़ रखी है.