लखनऊ : संगम नगरी प्रयागराज एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार एक दुल्हन की प्री वेडिंग रील के शौक ने पुलिस को इतना विवश कर दिया कि वह हजारों रुपये का जुर्माना लगाने को विवश हो गयी. दुल्हन ने दो बार कानून तोड़ा, पुलिस ने भी दोनों घटनाओं में कार्रवाई करने में कोई दयालुता नहीं दिखायी. ट्रैफिक रुल्स के तहत दुल्हन पर 17 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया. पुलिस ने टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर वीडियो शूट कराने के लिए 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया है. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन (स्कूटी) चलाने पर 1500 रुपये की पेनाल्टी लगायी है.
प्रयागराज का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें टाटा सफारी के बोनट पर एक दुल्हन बैठी नजर आ रही है. बताया जाता है कि कार परिवहन विभाग में किन्हीं सौरभ कुमार के नाम से रजिस्टर है. वहीं बोनट पर बैठकर रील बनाने वाली दुल्हन (युवती) अल्लापुर में रहने वाली वर्णिका चौधरी है. हालांकि प्रभात खबर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की की पुष्टि नहीं करता है.
विवाह के अतिरेक में आकर चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर रील बना डाली, ट्रैफिक पुलिस को साढ़े पन्द्रह हजार का जुर्माना नेग अर्पित करना पड़ गया, प्रयागराज का है मामला🤔😊 pic.twitter.com/lRjwiEmvR0
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) May 21, 2023
सोशल मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन शादी के दिन प्री वेडिंग फोटो- वीडियो शूट करा रही है. वह टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर पत्थर गिरजाघर पहुंची. इसके बाद उसने हेलमेट पहने बिना ही स्कूटी चलाई. कार और स्कूटी के साथ अपनी रील बना रही इस दुल्हन की यह हरकत सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गयी. फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई.