21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सेवा नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए 1476 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

सिविल सेवा नि:शुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन योजना का लाभ उठाकर पिछले चार वर्षों में राज्य सिविल सेवा परीक्षा में 13 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर से लेकर डिप्टी एसपी पद पर चयनित हुए हैं. इसके अलावा सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज में कुल 19 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के पांचवें सत्र में सिविल सेवा नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए 1476 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह पिछले वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना अधिक है. पिछले वर्ष 960 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि इस बार 1476 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. संस्थान ने प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे थे.प्रवेश परीक्षा 26 और 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. इसके बाद साक्षात्कार होगा. अक्टूबर में सत्र शुरू किया जाएगा.

युवा ऑनलाइन सीख रहे संस्कृत भाषा

यूपी सरकार की संस्कृत को बढ़ावा देने की पहल का ही नतीजा है कि लोगों का संस्कृत की ओर रुझान बढ़ने लगा है. लोग संस्कृत पढ़ने और सीखने के साथ-साथ इसमें रोजगार के प्रति भी रुचि लेने लगे हैं. खासतौर पर सिविल सेवा के लिए संस्कृत की मांग बढ़ने लगी है. लाखों की संख्या में युवा ऑनलाइन के जरिए संस्कृत भाषा सीख रहे हैं. प्रदेश के युवा ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्य के युवा भी इसका लाभ उठा रहे हैं.

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-23 उत्तीर्ण करने वालों को सीधा प्रवेश

सिविल सेवा नि:शुल्क कोचिंग एवं मार्गदर्शन योजना का लाभ उठाकर पिछले चार वर्षों में राज्य सिविल सेवा परीक्षा में 13 अभ्यर्थी डिप्टी कलेक्टर से लेकर डिप्टी एसपी पद पर चयनित हुए हैं. इसके अलावा सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज में कुल 19 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं. जिन विद्यार्थियों ने यूपीएससी या राज्यों की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-23 उत्तीर्ण की है उन्हें इसमें सीधा प्रवेश दिया जाएगा.

Also Read: मथुरा-वृंदावन में आज रात जन्म लेंगे कान्हा, जानें बांकेबिहारी की साल में एक बार होने वाली मंगला आरती का रहस्य
सिविल सेवा में संस्कृत चुनने वालों को सीधे मिलेगा प्रवेश

प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य अध्ययन एवं सामान्य संस्कृत ज्ञान विषय पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. 100 प्रश्न संस्कृत और हिंदी के होते हैं. 85 प्रश्न सामान्य अध्ययन और 15 प्रश्न संस्कृत के सामान्य ज्ञान, व्याकरण एवं साहित्य से संबंधित होंगे. इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने वर्ष 2022-23 में संघ लोक सेवा आयोग एवं राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में ऐच्छिक विषय के रूप में संस्कृत विषय को चुना हो, उन्हें सीधे प्रवेश दिया जाएगा. इनकी अधिकतम संख्या 13 ही रहेगी.

3 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति भी

सिविल सेवा नि:शुल्क कोचिंग के अभ्यर्थियों को तीन हजार छात्रवृत्ति भी दी जाती है. इसके लिए अभ्यर्थियों की क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. साथ ही, छात्रवृत्ति के लिए उनकी मासिक प्रगति रिपोर्ट का भी आंकलन किया जाता है. संस्कृत साहित्य और सामान्य अध्ययन की नि:शुल्क पाठ सामग्री प्रदान की जाएगी. अब तक कुल 200 विद्यार्थियों को सिविल सेवा की कोचिंग दी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें