गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक पुत्र ने अपने पिता की निर्मम हत्या करने के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर सूटकेस में रख कर घर के पीछे फेंक दिया. मृतक के दूसरे बेटे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना गोरखपुर के तिवारीपुर इलाके की सूरजकुंड की है.
बताते चलें गोरखपुर के सूरजकुंड इलाके में शनिवार की देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. जहां एक पुत्र ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी और शव को छुपाने के लिए पहले तो सर को धड़ से अलग किया और उसके बाद सिर और धड़ को सूटकेस में बंद कर घर के पीछे फेंक दिया. मृतक के छोटे बेटे ने बताया कि उसके बड़े भाई (आरोपी बेटे) ने बैंक से फाइनेंस करा कर बाइक ली थी. पैसे नहीं चुकाने पर बैंक ने बाइक ले ली थी. उसे छुड़ाने के लिए आरोपी ने अपने पिता से रुपए मांगे थे. लेकिन पिता ने रुपए देने से मना कर दिया था. जिसको लेकर आरोपी ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी.
आरोपी के छोटे भाई ने बताया कि घर में घुसते हुए उसे खून के धब्बे दिखाई दिए. जिसके बाद उसने अपने बड़े भाई (आरोपी) से अपने पिता और दादी के बारे में पूछा. जिसके बाद आरोपी ने बताया कि उसकी दादी चाचा के यहां बगल में गई है और पिता के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. जिसके बाद छोटे भाई को आरोपी के ऊपर कुछ शक हुआ. उसने रात में ही पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटी से पूछताछ की. लेकिन वह पुलिस को भी गुमराह करता रहा.
पुलिस ने जब आरोपी बेटे से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने जुर्म को कुबूल किया और बताया कि उसने ही अपने पिता की हत्या की है और शव को अपने घर के पीछे नाले के पास सूटकेस में छिपाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बताते चलें तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड निवासी मृतक मधुर मुरली गुप्ता (62 वर्ष) सूरजकुंड में ही हार्डवेयर और प्लाई की दुकान चलाते थे. इनकी पत्नी की मौत काफी पहले हो चुकी है परिवार में उनकी मां हीरामणि देवी और दो बेटे रहते हैं बड़ा बेटा प्रिंस कुमार गुप्ता उर्फ संतोष जबकि छोटा बेटा प्रशांत गुप्ता दुकान में ही पिता का हाथ बटाते थे.
Also Read: यूपी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, बिहार के 5 लोगों की मौत, बच्चे का इलाज कराने गए थे दिल्ली
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि पैसे को लेकर पहले पिता और आरोपी बेटे में विवाद हुआ था. इसके बाद पिता घर में ही पूजा कर रहे थे तभी आरोपी बेटे ने सिलबट्टे से उनके सर पर वार कर दिया. जिससे वह बेहोश हो गए. इसके बाद आरोपी बेटे ने सब्जी काटने वाले चाकू से पिता की गर्दन काटी लेकिन धार तेज ना होने पर उसने आरी ब्लैड से पिता की गर्दन काटकर अलग कर दी.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर