18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ की नहर में एक-दूसरे से बंधे मिले शव, दोनों की हत्याकर फेंके जाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ की नहर में एक-दूसरे से बंधे युवक-युवती का शव मिले है. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. इंस्पेक्टर बीबीडी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. बीबीडी इलाके में इंदिरा नहर के रेगुलेटर में शनिवार को युवक-युवती का शव मिला. शव एक-दूसरे से बंधे हुए थे. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही ACP विभूतिखंड अभय प्रताप मल्ल और इंस्पेक्टर बीबीडी पहुंचे. इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया. फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. इंस्पेक्टर बीबीडी ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

पुलिस ने बताया कि शव कहीं और से बहकर आए हैं. जिलों में शव मिलने की सूचना प्रसारित कर दी गई है. इसके साथ ही गुमशुदगी की डिटेल मांगी गई है. शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है. दोनों की उम्र करीब 22 से 35 वर्ष के बीच है.

Also Read: फिरोजाबाद में शादी के मंडप से दूल्हे को उठाया पुलिस, थाने में हुआ चौकाने वाला खुलासा
फिरोजाबाद, एटा और रायबरेली में मिला शव

फिरोजाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला है. बुजुर्ग का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत इटोली रोड की बतायी जा रही है. वहीं एटा में भी एक संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला है. युवक का शव घर के पीछे ही पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना अलीगंज क्षेत्र के गांव हृदयपुर की है. इसके अलावा रायबरेली में 14 वर्षीय लड़के की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. करंट लगने से किशोरी की मौत होने की बात सामने आ रही है. यह घटना रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र कद देवी खेड़ा गांव की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें