लखनऊ. उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोर्ट परिसर मंगलवार को उस समय गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा, जब पेशी पर आए बंदियों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. हालांकि इस घटना में दोनों कैदी बाल-बाल बच गए हैं. दोनों बंदियों को पुलिस के सामने ही अपराधियों ने गोली मार दी.दोनों घायल बंदियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और वकील ने गोली मारने वाले बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया. इसके बाद बदमाशों को जमकर पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना मंगलवार की दोपहर की बतायी जा रही है घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गयी.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंगलवार को हत्याकांड के आरोपी मिथिलेश गिरी और सूर्यप्रकाश राय को जेल से पेशी के लिए दीवानी न्यायालय ले गई थी. सीजेएम कोर्ट में पेश करने जाते समय पुलिस अभिरक्षा में बदमाश ने दोनों बंदियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान दोनों बंदियों को गोली लग गयी. पुलिस ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर दोनों का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार जौनपुर के धर्मापुर बाजार में एक दुकान पर अंडा खाने के दौरान 6 मई 2022 को ठकुरची (धर्मापुर) निवासी बादल यादव और उतरगावां निवासी अंकित यादव को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था. गंभीर रूप से घायल बादल यादव को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.
Also Read: अलीगढ़ में कंटेनर ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
उस हत्याकांड में नामजद आरोपी सूर्य प्रकाश और मिथिलेश गिरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मंगलवार को उसी मामले में दोनों की पेशी थी. उधर से बादल के भाई व अन्य गवाहों को भी गवाही के लिए बुलाया गया था. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सत्य प्रकाश और मिथिलेश को पुलिस लेकर न्यायालय जा रही थी. कोर्ट परिसर में पहुंचते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. एक गोली मिथिलेश के पीठ में और दूसरी सत्य प्रकाश के हाथ में लगी है. गोली चलने की आवाज़ से कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई. इसके बाद भीड़ ने आरोपी को दबोच लिया.