21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Special Train: ग्वालियर बरौनी ग्वालियर मेल की सेवा बहाल, हुबली-हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिये ग्वालियर बरौनी मेल को चलाने की घोषणा की है. पहले यह ट्रेन 3 मार्च तक निरस्त की गयी थी. हुबली जंक्शन हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी.

Railway News: लखनऊ मंडल पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 23 फरवरी से 03 मार्च 2023 तक रद्द घोषित की गई 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर मेल की सेवा बहाल कर दी गई है. इसके अलावा रेलयात्रियो के सुविधाजनक यात्रा के लिये रेलवे हुबली जंक्शन-हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. यह ट्रेन दो फेरे लगाएगी.

हुबली-हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार रेलयात्रियों की सुविधाजनक यात्रा के लिये रेलवे हुबली जंक्शन-हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 07301/07302 चलाएगी. 07301 हुबली जंक्शन- हज़रत निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी को हुबली से दोपहर 02:30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 08.20 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 07302 हज़रत निज़ामुद्दीन-हुबली जंक्शन स्पेशल 28 फरवरी को हज़रत निज़ामुद्दीन से दोपहर 03:45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात्रि 10.45 बजे हुबली जंक्शन पहुंचेगी.

यूपी के झांसी और आगरा स्टेशन पर रुकेगी

वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में गडग जं०, कोप्पल, होसपेटे जं०, बल्लारि जं०, गुंतकल जं०, डोन जं०, कर्नूलु सिटी, गदवाल, महबूबनगर, शादनगर, काचीगुड़ा, सिकंदराबाद जं०, लिंगमपल्ली, विकाराबाद जं०, तांड़ूर, सेडम, वाडी, कलबुरगि, सोलापुर जं०, मनमाड जं०, भुसावल जं०, खंडवा, इटारसी जं०, रानी कमलापति (भोपाल), बीना जं०, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) और आगरा कैंट स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी. मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बिना यात्रियों की परेशानी के काम पूरा होने की सराहना की है.

वाराणसी-अयोध्या रूट पर बीरापट्टी स्टेशन पर लूपलाइन शुरू

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि वाराणसी-अयोध्या रूट पर बीरापट्टी स्टेशन पर इमरजेंसी क्रॉसओवर के साथ डायरेक्शनल (अप ) लूपलाइन का शुरू हो गयी. अब अप लाइन पर गाड़ियों के अतिरिक्त दबाव को खत्म करते हुए गाड़ियों को चलाया जा सकेगा. बीरापट्टी में डाउन लाइन के लिए अप लूप लाइन और कॉमन लूप सुविधा के निर्माण से यात्रियों को अप दिशा में स्टॉपेज वाली ट्रेनों के लिए बीरापट्टी में प्लेटफार्म संख्या एक (01) पर उतरने में सुविधा होगी और सेक्शन क्षमता में 33% की वृद्धि अपेक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें