लखनऊ. यूपी में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. बलिया में हीट स्टोक से जिला अस्पताल में मौतों का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घंटे में हीट स्टोक से 31 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों की संख्या ज्यादा है. इस मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है. शनिवार को जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दिवाकर सिंह को हटा दिया गया है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ की एक टीम बलिया के लिए रवाना हो गई है. इधर, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हीट स्ट्रोक के कारण एक यातायात उप निरीक्षक विनोद सोनकर की मौत हो गई. जिला अस्पताल के CMS सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि वो ड्यूटी के दौरान अचानक बेहोश हो गए. उपचार के दौरान मौत हो गई. उनकी मृत्यु का कारण हीट स्ट्रोक है.
भीषण गर्मी और लू से बचने के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है. लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है. लू के प्रकोप से बचने के लिए एडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिले में स्थित प्राइमरी स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों में ओआरएस घोल, आवश्यक दवाएं, रोगियों के समुचित उपचार एवं कूल रूम की व्यवस्था किया जाना आवश्यक है.
#WATCH | Ballia, UP | SK Yadav, in-charge Medical Superintendent, District Hospital Ballia, speaks on increasing death figures of patients due to rising heat, he said, 'On June 15, as per records, 154 people were admitted. On this day, 23 people died due to various reasons. As of… pic.twitter.com/g6mtdZHV8Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 17, 2023
बलिया में मौसम की मार से पूरे जिले में कोहराम मचा है. प्रचंड गर्मी और लू के बीच बलिया जिला अस्पताल के आंकड़े भयावह हैं. आकंड़ों के अनुसार, बीते सात दिन में ही हीट स्ट्रोक से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इन मौतों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है.बलिया जिले में पिछले तीन-चार दिन से 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान पहुंच रहा है. डायरिया और लू के मरीजों से सरकारी व निजी अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है.
Also Read: Heat Stroke: बलिया में हीटवेव ने मचाया कोहराम, 72 घंटे में 74 की मौत, जानें एक सप्ताह में कितने लोग मरेबलिया में अचानक मौत के आंकड़ों में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन में खलबली मची है. गंगा घाटों पर पूरी रात चिता की आग शांत नहीं हो रही है. इधर, जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्डों में कूलर और एसी लगवाए गए हैं. डॉक्टरों, पैरा मेडिकल की टीम तैनात है. मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. चिकित्सक लोगों को हीट स्ट्रोक से बचाव के उपाय बता रहे हैं.