23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi Special Train: अहमदाबाद-पटना के लिये चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, 6 मार्च और 7 मार्च को लगाएगी एक चक्कर

अहमदाबाद से पटना के लिये स्पेशल ट्रेन चलेगी. अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद गाड़ी संख्या 09417/09418 में कुल 22 डिब्बे होंगे. इसमें सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 6 और स्लीपर के 8 डिब्बे होंगे. सामान्य श्रेणी के 04, एसएलआर और एलडब्लूएल आरआरएम का 1-1 डिब्बा होगा.

Holi Special Train: रेलवे होली पर्व के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिये अहमदाबाद से पटना के लिये स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 6 मार्च को सुबह 9.10 बजे चलेगी. पटना से यह ट्रेन 7 मार्च को वापस लौटेगी. ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे. इसमें सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 6 और स्लीपर के 8 डिब्बे होंगे. सामान्य श्रेणी के 04, एसएलआर और एलडब्लूएल आरआरएम का 1-1 डिब्बा होगा. अहमादबाद-पटना-अहमदाबाद गाड़ी संख्या 09417/09418 स्पेशल ट्रेन होगी.

होली स्पेशल ट्रेन का समय और स्टेशन
Undefined
Holi special train: अहमदाबाद-पटना के लिये चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, 6 मार्च और 7 मार्च को लगाएगी एक चक्कर 2
यूपी के इन स्टेशन पर रुकेगी

होली स्पेशल ट्रेन 09417/09418 अहमदाबाद-पटना मथुरा, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) पर रुकेगी. यह ट्रेन मथुरा 6-7 मार्च की रात 12.55 पर पहुंचेगी और 1 बजे रवाना होगी. कासगंज में 2.25 बजे रात को पहुंचेगी और पांच मिनट रुककर 2.30 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह फर्रुखाबाद 3.55 बजे पहुंचेगी और 4 बजे तड़के रवाना होगी. लखनऊ स्टेशन पर ट्रेन 9.10 बजे सुबह पहुंचेगी और 10 मिनट रुककर 9.20 बजे रवाना होगी.

Also Read: Special Train: ग्वालियर बरौनी ग्वालियर मेल की सेवा बहाल, हुबली-हज़रत निज़ामुद्दीन के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन जौनपुर में दो मिनट, वाराणसी में 10 मिनट रुकेगी

लखनऊ से चलकर होली स्पेशल ट्रेन ट्रेन 12.15 बजे सुलतानपुर पहुंचेगी. यहां पांच मिनट रुककर 12.20 बजे रवाना होगी. इसके बाद 13.50 बजे जौनपुर पहुंचेगी. यहां दो मिनट रुककर 13.52 बजे वाराणसी के लिये रवाना होगी. वाराणसी 16.30 बजे पहुंचकर, वहां 10 मिनट रुकेगी और 16.40 बजे मुगलसराय (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) के लिये रवाना होगी. मुगलसराय 17.40 बजे पहुंचने के बाद 10 मिनट रुककर 17.50 बजे बक्सर के लिये रवाना हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें