18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day: यूपी में आतंकी हमले की साजिश का खुलासा, ATS कमांडो रहेंगे मुस्तैद, तिरंगा यात्रा पर पैनी नजर

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के चाक चौबंध इंतजाम किए जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों में एटीएस कमांडो पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे. तिरंगा यात्रा को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है.

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में खास सतर्कता बरती जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले की साजिश सामने आने के बाद खुफिया इकाई अलर्ट हो गई है. प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस चौकन्ना है. सभी स्तर पर पूरी सतर्कता बरते जाने के साथ ही सुरक्षा प्रबंधों को लेकर विस्तृत निर्देश दिए गए हैं. स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है. संवेदनशील धार्मिक स्थलों और सरकारी इमारतों की सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में तिरंगा यात्रा के दौरान अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखे जाने को कहा गया है. प्रमुख स्थलों पर एटीएस के कमांडो भी मुस्तैद रहेंगे. सुरक्षा प्रबंधों के लिए 238 कंपनी पीएसी, तीन कंपनी राज्य आपदा मोचन बल व सात कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती रहेगी.

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ व अन्य जनपदों में होने वाले आयोजनों के दौरान अचूक व अभेद सुरक्षा प्रबंध होंगे. नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर वहां हुई समन्वय बैठक में भी विस्तृत निर्देश दिए गए हैं, जिसके अनुरूप उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में यातायात डायवर्जन लागू कराया जाएगा. होटल, सरांय, धर्मशाला व लाज की प्रभावी चेकिंग कराए जाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: Independence Day: निर्मोही अखाड़े के कारण लक्ष्मीबाई का शव नहीं ले पाए अंग्रेज, लड़ाई के दौरान तैयार की चिता

तिरंगा यात्रा के रूट पहले से तय करने के निर्देश दिए गए हैं. तिरंगा यात्रा में स्थानीय स्तर पर आयोजकों से वार्ता कर व्यवस्था की जा रही है. यात्रा के दौरान कोई गड़बड़ी न कर सके, इसे लेकर आयोजकों से समन्वय बनाकर कड़े सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश है. संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा.

हिजबुल और जैश की साजिश का हुआ खुलासा

दरअसल आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन और जैश ए मोहम्मद के स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले की साजिश रचने का खुलासा हुआ है. एटीएस की गिरफ्त में आए हिजबुल के संदिग्ध आतंकी अहमद रजा से पूछताछ में ये बात सामने आई है.

कहा जा रहा है कि अहमद रजा अपने साथी के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. हमला कहां होना था, इसका खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है. एटीएस अहमद रजा के साथियों की तलाश में पश्चिमी उप्र के कई जिलों में छानबीन कर रही है.

आतंकी अहमद रजा का पाकिस्तान से कनेक्शन

एटीएस की जांच में सामने आया है कि अहमद रजा जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकी वलीद के संपर्क में था. वालिद के कहने उसने एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी खरीदी थी. एटीएस ने इस पिस्टल को मुरादाबाद से बरामद कर लिया है. वह हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी व जाकिर मूसा से प्रेरित था और उनको अपना आदर्श मानता था.

अहमद रजा के मोबाइल से जिहादी गतिविधियों से संबंधित वीडियो, फोटो और व्हाट्सएप व फेसबुक मैसेंजर चैट मिली है. इसमें अहमद रजा के पाकिस्तानी व अफगानी आतंकियों के संपर्क में होने और हथियारों की ट्रेनिंग लेने की पुष्टि हुई है. उसके मोबाइल में मुजाहिदीनों के लिये हथियारों की व्यवस्था करने की चैट व फोटो भी मिली है. वह तालिबानी सेना की स्पेशल फोर्स बदरी 313 कमांडो शाखा में शामिल होना चाहता था.

गोपनीय सूचनाओं के कारण पुलिस सतर्क

डीजीपी विजय कुमार के मुताबिक जांच के मद्देनजर गोपनीय सूचनाओं को साझा नहीं किया जा सकता है. वहीं स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में अलर्ट घोषित किया गया है. संवेदनशील धार्मिक स्थलों और सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

हिजुबल मुजाहिदीन-जैश ए मोहम्मद के संपर्क में फिरदौस

इस बीच एटीएस की गिरफ्त में आए कश्मीर के अनंतनाग निवासी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी फिरदौस ने पूछताछ में बताया कि वह हिजुबल मुजाहिदीन व जैश ए मोहम्मद के पाकिस्तानी कमांडरों के लगातार संपर्क में है. उसका सगा चाचा गुलाम अहमद डार मुजाहिदीन था, जो वर्ष 1994 में सेना के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. वह अपने चाचा से प्रेरित था और जाकिर मूसा को अपना आदर्श मानता है.

फिरदौस के मोबाइल से जाकिर मूसा का फोटो व अन्य जिहादी वीडियो मिले हैं, जिसमें आतंकवादियों की शहादत का गुणगान किया गया है. ध्यान रहे कि फिरदौस ने ही मुरादाबाद निवासी अहमद रजा को बुलाकर अनंतनाग की पहाड़ियों मे हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी.

चाक चौबंद सुरक्षा इंतजाम

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. राजधानी में होने वाले महत्वपूर्ण आयोजनों में एंटी सबोटाज चेकिंग के अलावा एटीएस के कमांडो तैनात किए जाएंगे. इस अवसर पर तिरंगा यात्रा का आयोजन भी किया जाता है. आयोजकों के साथ वार्ता कर सुनिश्चित कराया जा रहा है कि कहीं कोई असामाजिक तत्व इसकी आड़ में गड़बड़ी नहीं फैला सके. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली समेत अन्य पड़ोसी राज्यों के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है. सुरक्षा के दृष्टिगत 248 कंपनी पीएसी, सात कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और तीन कंपनी एसडीआरएफ तैनात की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें