IPL 2023 LSG vs MI: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 16 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. ये मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा. राजधानी में आईपीएल के हर मुकाबले का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं.
इस बीच खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. आयोजकों ने 16 मई के मुकाबले को लेकर टिकटों के दाम कम कर दिए हैं. इससे इकाना क्रिकेट स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि पिछले दो मुकाबलों की तरह 16 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों के कारण इकाना क्रिकेट स्टेडियम दर्शकों से पूरी तरह भरा नजर आएगा.
इसके पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि इस मैच को लेकर फ्रेंचाइजी ने टिकटों के दाम पिछले दो मैचों की तुलना में 30 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में सबसे सस्ता टिकट 1250 रुपये का था, जो मैच के एक दिन पहले 1650 रुपये का किया गया. इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाले मुकाबले में ये टिकट 1000 रुपये में दर्शक खरीद सकते हैं. खास बात है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने गोरखपुर और कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए विशेष तोहफा दिया है. कानपुर ग्रीन पार्क और गोरखपुर स्टेडियम में बने बॉक्स ऑफिस में 16 मई के मैच के टिकटों के दाम में 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
Also Read: UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी में 10 नगर निगमों में 45 फीसदी से कम लोगों की पसंद का होगा मेयर, जानें…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में से चार में हार चुकी है. पांच मुकाबलों में जहां उसे जीत मिली है, वहीं 3 मई को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मैच में बारिश ने खलल डाल दिया था. इस वजह से दोनों टीमों के बीच में एक-एक अंक बांट दिया गया.
बारिश की वजह से मैच प्रभावित होने से खेल प्रेमी निराश हुए थे. खासतौर से महेंद्र सिंह धौनी को लखनऊ में खेलते हुए नहीं देख पाने का उन्हें मलाल था. अब इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी मुकाबला 16 मई को खेला जाना है. इस बार बारिश के आसार नहीं हैं. ये मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के प्लेऑफ तक के सफर के लिए बेहद अहम होगा. इसके अलावा मुंबई इंडियंस (MI) भी यहां शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करना चाहेगी.
पेटीएम इंसाइडर पर जो टिकटों के जो दाम दर्शाए गए हैं, उनमें सबसे सस्ता टिकट इस बार 1000 रुपये का है. इसी तरह से महंगे होते क्रम में टिकटों के दाम 30 प्रतिशत तक घटा दिए गए हैं. इस बार सबसे महंगा टिकट 21500 रुपये का है. अपर ब्लॉक 1 से लेकर 11 तक 1000 रुपये के टिकट हैं. वहीं लोवर ब्लॉक 1, 5, 7 और 11 का टिकट 2250 रुपये, नॉर्थ प्रेसीडेंशियल गैलरी का 6,000 रुपये और साउथ प्रेसीडेंशियल गैलरी का 7000 रुपये में टिकट है. इसके अलावा नॉर्थ प्लेटिनम लॉन दो का 9500 रुपये, नार्थ कॉरपोरेट बॉक्स 1 का 18,000 और साउथ कॉर्पोरेट बॉक्स 8 का टिकट 21500 रुपये में बिक रहा है.