17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yogi 2.0 Cabinet: योगी 2.0 कैबिनेट में केशव प्रसाद मौर्य हार कर भी बने डिप्टी सीएम, कई जीतकर भी बाहर

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह सहित कई बड़े नाम पिछली योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल थे. लेकिन योगी 2.0 सरकार में इन्हें जगह नहीं मिली है. इनका भविष्य क्या होगा, यह बीजेपी नेतृत्व आगे तय करेगा.

Yogi 2.0 Cabinet: यूपी शुक्रवार को योगी 2.0 कैबिनेट के भव्य शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बना. इस शपथ ग्रहण में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर इस शपथ ग्रहण में मौजूद थे. लेकिन इस ऐतिहासिक क्षण में कुछ ऐसे चेहरे भी तो जो योगी 2.0 कैबिनेट में शामिल नहीं हो पाये. वहीं कौशांबी के सिराथू से चुनाव हारने के बावजूद भी केशव प्रसाद मोर्य दोबारा योगी कैबिनेट में डिप्टी सीएम का पद पाने में सफल रहे हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का आगाज शुक्रवार हो गया. योगी 2.0 कैबिनेट में मुख्यमंत्री और दो उप-मुख्यमंत्री सहित 53 चेहरों को स्थान मिला है. योगी आदित्यनाथ सीएम हैं. डिप्टी सीएम का पद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सुशोभित करेंगे. इसके अलावा 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली है.

यूपी की राजनीति में पिछड़ी जातियों को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने के लिए ही केशव प्रसाद मौर्या को जाना जाता है. 2017 का चुनाव बीजेपी ने उनके नेतृत्व में ही जीता था. इसका इनाम उन्हें डिप्टी सीएम के पद के रूप में मिला था. इस बार सिराथू से मैदान में उतरे केशव प्रसाद मौर्य की हार ने उनके विरोधियों को एक्टिव कर दिया था.

Also Read: केशव प्रसाद मौर्य ने दूसरी बार उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, ऐसा रहा है राजनीतिक सफर

लेकिन बीजेपी नेतृत्व को उनकी अहमियत मालूम थी. इसीलिए वह योगी 2.0 कैबिनेट में जगह पाए गए हैं. वहीं कई ऐसे बड़े नाम हैं, जिनके नाम पर राजनीति के जानकार पहले से ही मंत्री बननेकी मुहर लगाए हुए थे. मगर उन्हें कोई स्थान नहीं दिया गया. बड़ी बात तो यह है कि ये बड़े नाम पिछली योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल थे. लेकिन योगी सरकार 2.0 में इन्हें जगह नहीं मिली है. ये सभी पिछली सरकार में बड़े विभाग संभाल रहे थे.

जो बड़े नाम योगी सरकार 2.0 में शामिल नहीं हो पाए हैं उनमें डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, सतीश महाना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया, अतुल गर्ग हैं. इसके अलावा जय प्रताप सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, नीलकंठ तिवारी, नीलिमा कटियार, श्रीराम चौहान आदि हैं.

योगी सरकार में इकलौते अल्पसंख्यक चेहरे मोहसिन रजा को योगी सरकार 2.0 में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा मनोहर लाल मुन्नू कोरी, सुरेश कुमार पासी, अनिल शर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, डॉ. जीएस धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, चौधरी उदय भान सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल, जय कुमार सिंह जैकी, अतुल गर्ग, अजित पटेल को भी नई सरकार में मौका नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें