16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीमपुर हिंसा: क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुए आशीष मिश्रा, तो देश छोड़कर भागने की चर्चा तेज

Lakhimpur Hinsa Update: लखीमपुर खीरी मामले के आरोपी आशीष मिश्रा के नेपाल भागने की चर्चा है. वहीं आशीष मिश्रा के एक रिश्तेदार अभिजात मिश्रा ने बताया कि वे अभी घर पर नहीं हैं और जैसे ही आएंगे. वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा के क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं होने पर चर्चा शुरू हो गई है. अटकलें लगाई जा रही है कि गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा नेपाल भाग गए हैं. आशीष मिश्रा को क्राइम ब्रांच ने आज 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था, पुलिस ने उनके घर के बाहर इस संबंध में नोटिस भी चस्पा किया था.

टीवी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लखीमपुर खीरी मामले के आरोपी आशीष मिश्रा के नेपाल भागने की चर्चा है. वहीं आशीष मिश्रा के एक रिश्तेदार अभिजात मिश्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि वे अभी घर पर नहीं हैं और जैसे ही आएंगे. वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा शुक्रवार को पुलिस लाइन में नहीं पहुंचे, जहां उन्हें लखीमपुर हिंसा मामले में पूछताछ के लिए सुबह 10 बजे तलब किया गया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘आशीष को पुलिस ने सुबह 10 बजे तलब किया था लेकिन अब तक वह नहीं पहुंचे हैं. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपमहानिरीक्षक (मुख्यालय) उपेंद्र अग्रवाल समय पर कार्यालय पहुंच गये हैं.’

Also Read: Lakhimpur Kheri News: बयान दर्ज कराने नहीं आया हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा, कोर्ट का रूख करेगी पुलिस !

यूपी पुलिस ने मंत्री के बेटे और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उपेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय टीम का गठन किया था. यह टीम आज आशीष मिश्रा से पूछताछ करने वाली थी. इधर, बताया जा रहा है कि मिश्रा के नहीं पहुंचने के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें