लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में से किसी का भी साथ नहीं देने के साफ संकेत देते हुए बुधवार को कहा कि दोनों ही बहुजन समाज को तोड़ने में व्यस्त रहते हैं, लिहाजा उनसे दूरी बनाये रखना ही बेहतर है. आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए बुधवार को पार्टी प्रमुख मायावती ने पदाधिकारियों की बैठक लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में बुलाई थी. मायावती ने बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक में गठबंधन को लेकर पार्टी के इतिहास का जिक्र करते हुए कहा कि गठबंधनों से बसपा को फायदे के बजाय नुकसान ही हुआ है. उन्होंने कहा कि राजग और विपक्षी गठबंधन अगले लोकसभा चुनाव में जीत के दावे कर रहा है मगर सत्ता में आने के बाद इन दोनों के ज्यादातर वायदे खोखले ही साबित हुए हैं.
बसपा प्रमुख ने कहा, ” दोनों की नीतियों व कार्यशैली से देश के गरीबों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ों और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों का हित और कल्याण कम हुआ बल्कि उन्हें आपस में विभाजित कर उनका अहित ज्यादा हुआ है. बसपा समाज को जोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करती है जबकि वे लोग उन्हें तोड़कर कमजोर करने की संकीर्ण राजनीति में ही ज्यादातर व्यस्त रहते हैं, इसीलिए इनसे दूरी ही बेहतर है.” मायावती कहती हैं ”वैसे भी आम्बेडकरवादी विचारधारा वाली बसपा का मजबूत गठबंधन खासकर उत्तर प्रदेश में दूसरी किसी भी पार्टी के साथ कैसे संभव है?”
Also Read: Political : मायावती का ऐलान, राज्यों के चुनाव के बाद सरकार में शामिल होने पर फैसला करेगी बसपा Also Read: UP Politics : वंचितों के विकास को सत्ता का साथ जरूरी, अखिलेश- मायावती यूपी की सभी समस्याओं की जड़ : ओपी राजभरगौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चार बार सत्ताशीर्ष पर पहुंच चुकी बसपा के उत्तर प्रदेश में कुल नौ सांसद हैं. दलितों में जनाधार वाली प्रमुख पार्टी मानी जाने वाली बसपा ने वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. उस वक्त उसे 10 सीटों पर सफलता मिली थी, मगर हाल ही में अफजाल अंसारी को एक मामले में मिली सजा के बाद उनकी सदस्यता समाप्त हो गयी थी.
“बीएसपी प्रमुख मायावती ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता की. हमारी तैयारी (लोकसभा चुनाव के लिए) मजबूत है. बूथ सेक्टर समितियां और कैडर कैंप स्थापित किए गए हैं”विश्वनाथ पाल , यूपी बीएसपी अध्यक्ष
बसपा प्रमुख ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों से पिछली बैठक में दिये गये दिशानिर्देशों पर अमल की प्रगति रिपोर्ट ली और समीक्षा के बाद कमियों को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए. लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये पार्टी उम्मीदवार के चयन में खास सावधानी बरतने की भी हिदायत दी.
VIDEO | "BSP chief Mayawati chaired the meeting of all party workers. Our preparation (for Lok Sabha elections) is strong. Booth sector committees and cadre camps have been set up," says UP BSP president @PalVishwnathbsp after the party's Lok Sabha preparatory meeting in Lucknow. pic.twitter.com/EpgQ0yT6yF
— Press Trust of India (@PTI_News) August 23, 2023