23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या राम मंदिर में इस दिन विराजमान होंगे भगवान राम, नयी मूर्ति अभिषेक के लिए पीएम मोदी को भेजा गया पत्र

Ayodhya Ram temple: रामलला विराजमान और मंदिर लोकार्पण को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी को आमंत्रित पत्र भेजा गया है. यह पत्र तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के हस्ताक्षर से पीएमओ को प्रेषित किया गया है.

लखनऊ. यूपी के अयोध्या श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से निर्माणाधीन मंदिर में विराजमान रामलला के प्रस्तावित प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण पत्र भेजकर तिथि सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है. रामलला मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान होंगे. रामलला विराजमान और मंदिर लोकार्पण को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से पीएम मोदी को आमंत्रित पत्र भेजा गया है. यह पत्र तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के हस्ताक्षर से पीएमओ को प्रेषित किया गया है. लेकिन अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है. फिलहाल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी है.

22 जनवरी को गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला

राम मंदिर ट्रस्ट की निगरानी में राम मंदिर का निर्माण कार्य किया जा रहा है. राम मंदिर ट्रस्ट अगले साल मकर संक्रांति के आसपास राम जन्मभूमि पर भगवान राम की नयी मूर्ति के अभिषेक करेगा. राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा 22 जनवरी 2024 को तारीख तय की गई है. इस दिन राम मंदिर के दर्शन के लिए करोड़ों भक्तों का इंतजार खत्म हो जाएगा. यही वो दिन होगा जब भगवान रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे. राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से क्राउड मैनेजमेंट को लेकर भी पूरी विस्तृत योजना तैयार की गई है. इतना ही नहीं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान वास्तु पूजा से लेकर विभिन्न अनुष्ठान और पूजन भी किए जाएंगे. ये कार्यक्रम करीब सात दिनों तक चलेगा.

Also Read: गाजियाबाद पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
एक सप्ताह तक चलेगा कार्यक्रम

तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि के अनुसार, विभिन्न परिस्थितियों के अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि 2024 की मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण हो जाते है. सूर्य के उत्तरायण होने के बाद 17 जनवरी से 24 जनवरी 2024 के बीच प्राण प्रतिष्ठा का साप्ताहिक अनुष्ठान निष्पादित किया जाए. राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा यह भी बताया गया कि इस तिथि के आगे बढ़ने से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम तय होने में कई तरह की अड़चनें आएंगी. बताया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन के बाद बजट सत्र की तैयारी शुरू हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें