Lulu Mall Controversy: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज को लेकर शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. नमाज पढ़ने को लेकर हुए विवाद में अब एक नया खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक महौल बिगाड़ने के लिए कुछ लोगों ने मॉल के अंदर नमाज पढ़ी थी, फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हांलाकि पुलिस ने अभी इस बारे में कोई पुष्टी नहीं की है. यह भी खुलासा हुआ है कि नमाज पढ़ने वाले गैर मुस्लिम थे.
बता दें कि मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद काफी विवाद हुआ था. कुछ हिन्दूवादी संगठन ने मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान किया था. हांलाकि पुलिस ने उन्हें मॉल में ऐसा करने नहीं दिया और सही समय पर हिरासत में ले लिया था. हिंदू महासभा ने कहा था कि सैकड़ों कार्यकर्ता उसी जगह पर सुंदरकांड का पाठ करेंगे, जहां नमाज अदा की गई थी.
दरअसल, इससे पहले लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने की घटना के बाद गुरुवार को मॉल के पीआरओ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने बिना इजाजत के मॉल में नमाज पढ़ी, फिर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी. मॉल प्रशासन का दावा है कि वीडियो में नमाज पढ़ते दिखने वाले लोग उनके स्टाफ के सदस्य नहीं है. वहीं इस विवाद के बाद मॉल प्रशासन ने शुक्रवार को पूरे परिसर में इस बात का नोटिस लगा दिया कि मॉल में किसी भी तरह के धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं होगी.